शाहरुख के लिए खुल गए वानखेड़े के दरवाजे, MCA ने हटाया बैन

Shah-rukh-Wankhedeमुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में घुसने से प्रतिबंधित किए गए शाहरुख खान पर से मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) ने प्रतिबंध हटा लिया है। रविवार को एमसीए की हुई मैनेजिंग कमिटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। शाहरुख खान पर 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर 5 साल का बैन लगाया गया था क्योंकि शाहरुख कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों और एमसीए के अधिकारियों से उलझ गए थे।
शाहरुख से यह बैन 2017 तक हटना था और उन्होंने तीन साल भी इस बैन का अच्छे से पालन किया और उन्होंने कभी वानखेड़े स्टेडियम में घुसने की भी कोशिश नहीं की।

इसी सुरक्षाकर्मी से शाहरुख ने की थी धक्का-मुक्की

पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए आईपीएल फाइनल मैच के लिए एमसीए ने शाहरुख खान से बैन हटाने की कोशिश की थी, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो सका था। शाहरुख के अच्छे इतिहास को देखते हुए इस बार बैन हटने के आसार थे और आखिर उनपर से बैन हटा लिया गया। शाहरुख की इस हरकत के लिए उन्होंने कई सार्वजनिक मंचों पर माफी भी मांगी थी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button