शिव’राज’ में कांस्टेबल की भर्ती, अभ्यर्थियों के सीने पर ही लिख दिया SC-ST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कांस्टेबलों की भर्ती के दौरान के बेहद शर्मनाक वाकया हुआ. भर्ती प्रक्रिया के दौरान एससी-एसटी अभ्यर्थी भी शामिल थे. अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग में चयनित अभ्यर्थियों के सीने पर एससी-एसटी लिख दिया गया.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक मध्य प्रदेश के धार जिले में नव आरक्षकों यानि कांस्टेबल के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान यह शर्मनाक घटना हुई है. जिले में पिछले दिनों आरक्षकों की भर्ती का अभियान चला था. उसी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का आजकल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है. अभ्यर्थियों की पहचान के लिए जिला अस्पताल ने बेहद आपत्तिजनक तरकीब निकाली. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के सीने पर ही उनका वर्ग दर्ज कर दिया गया है.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

ANI

@ANI

Candidates for post of Constables labelled with their respective caste on their chest during medical examination at a district hospital in Dhar. Superintendent of Police Birendra Singh says, ‘it is a serious matter & we have ordered investigation’

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि नव आरक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है. पिछली बार किसी तरह की चूक हो गई थी. इसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा किया होगा. उसके बावजूद ऐसा क्यों किया गया, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने सीने पर एससी-एसटी लिखे जाने की पुष्टि की है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button