शिवसेना के निशाने पर अब पाकिस्तानी  एक्टर्स, कहा- नहीं करने देंगे फिल्मों का प्रमोशन

pakistani ektersबेबाक राशिद सिद्दीकी

मुंबई। शिवसेना के निशाने पर अब पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान हैं। शिवसेना ने कहा है कि वो इन एक्टर्स को महाराष्ट्र में अपनी आने वाली फिल्मों का प्रमोशन नहीं करने देगी।

फवाद ने बॉलीवुड में 2014 में फिल्म ‘खूबसूरत’ से डेब्यू किया। वह फिलहाल धर्मा प्रोडक्शंस की ‘कपूर एंड संस’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ में काम कर रहे हैं। ‘ए दिल है मुश्किल’ का डायरेक्शन करण जौहर करेंगे। इसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी काम करेंगे। फिल्म अगले साल दिवाली तक रिलीज होगी।

माहिरा राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड एक्टर होंगे। फिल्म 2016 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, शिवसेना से जुड़ी चित्रपट सेना के जनरल सेक्रेटरी अक्षय बरदापुरकर ने कहा, ”हमने तय किया है कि पाकिस्तानी एक्टर्स, क्रिकेटर्स और कलाकारों को महाराष्ट्र की जमीन पर कदम रखने नहीं देंगे। हमें इस बात की चिंता नहीं है कि इन्हें कौन साइन कर रहा है। करण जौहर, फरहान अख्तर, शाहरुख खान जिम्मेदार नागरिक हैं और उन्हें पाकिस्तानियों को अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं करना चाहिए।”

शिवसेना ने अब तक कहां-कहां किया विरोध?

पूर्व पाक विदेश मंत्री की किताब की लॉन्च में शामिल होने वाले पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी को शिवसैनिकों ने स्याही पोती।

 

>शिवसेना के विरोध की वजह से ही भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को हटाना पड़ा।

 

>बीसीसीआई के दफ्तर में शिवसैनिकों ने हंगामा किया। भारत और पाकिस्तान की होम सीरीज कैंसल होने का अंदेशा।

>शिवसेना के विरोध की वजह से पाकिस्तानी सिंगर्स गुलाम अली का मुंबई और पुणे में होने वाला शो रद्द करना पड़ा था।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button