शिवसेना MP की दबंगई, ‘हां मैंने AI कर्मी को 25 बार चप्पल मारी’

नई दिल्ली/मुंबई। एयर इंडिया कर्मचारी को सीट के मामूली विवाद पर पीटने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने इस घटना पर माफी मांगने के बजाय बेशर्म बयान दिया है। गायकवाड़ ने स्वीकार किया कि उन्होंने एयर इंडिया कर्मचारी को 25 बार चप्पल से पीटा। उन्होंने कहा कि इस घटना का उन्हें जरा भी अफसोस नहीं है और वह कर्मचारी से किसी भी हालत में माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एयर इंडिया के सीएमडी तथा पीड़ित कर्मचारी को ही उनसे माफी मांगनी चाहिए। उधर, शिवसेना सांसद के खिलाफ पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद रविंद्र ने कहा, ‘उसने बदतमीजी की थी, इसलिए मैंने उसे मारा। मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।’

उन्होंने कहा कि वह कर्मचारी की शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे। सांसद के मुताबिक, ‘मैं एक सांसद हूं, मैं किसी की क्यों सुनूं? मैंने उसे अपने चप्पल से 25 बार मारा।’ हालांकि रविंद्र ने यह भी कहा कि अगर सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे या पीएम मोदी उनसे माफी मांगने को कहते हैं, तो वह माफी मांग लेंगे।

वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया कर्मचारी ने कहा, ‘सांसद ने मुझे पीटा और अपशब्द भी कहे। उन्होंने न सिर्फ मेरा चश्मा तोड़ा, बल्कि पूरे क्रू के सामने मुझे बेइज्जत भी किया।’

View image on TwitterView image on Twitter

Yes he misbehaved with me,broke my glasses. I never expected this: Sukumar,Air India staff member beaten up by Shiv Sena MP R Gaikwad

पीड़ित कर्मचारी ने कहा कि अगर इस तरह के व्यवहार और कल्चर वाले लोग सांसद बनेंगे, तो हमारे देश को भगवान बचाए। वहीं शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा, ‘रविंद्र गायकवाड़ काफी लोकप्रिय सांसद हैं। हम वह वजह खोजेंगे, जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आया। जिस वजह से वह उत्तेजित हुए, उसकी जांच होनी चाहिए।’

View image on Twitter

View image on Twitter

No political party will encourage physical assault. It should never have happened: Ashok Gajapathi Raju,Civil Aviation Minister on R.Gaikwad

No political party will encourage physical assault. It should never have happened: Ashok Gajapathi Raju,Civil Aviation Minister on R.Gaikwad

इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा, ‘ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। कोई भी राजनीतिक पार्टी इस तरह के शारीरिक हमले को प्रोत्साहन नहीं देगी।’ जानकारी के मुताबिक, पीड़ित एयर इंडिया कर्मचारी सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर एफआईआर दर्ज कराना चाहता है। साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट उड्डयन मंत्रालय को भेज दी गई है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button