शोएब अख्तर का बड़ा बयान, रोहित-विराट विवाद पर कही बड़ी बात, अनबन महसूस की

भारतीय क्रिकेट टीम जब से आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई है, तब से ही विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं, क्रिकेट फैंस सीमित ओवरों और टेस्ट का अलग-अलग कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं, ऐसी मांग की जा रही है, कि रोहित शर्मा को सीमित ओवरों का कप्तान बान दिया जाना चाहिये, हालांकि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इसके सख्त खिलाफ हैं, पूर्व गेंदबाज के मुताबिक रोहित अच्छे कप्तान हैं, वो 4 बार आईपीएल जीत चुके हैं, लेकिन विराट को कप्तानी से हटाना बेवकूफी होगा।

विराट बने रहें कप्तान 
शोएब अख्तर ने कहा कि मेरे अनुसार विराट कोहली को कप्तानी से नहीं हटाया जाना चाहिये, क्योंकि भारतीय टीम ने उनमें निवेश किया है, वो पिछले तीन-चार सालों से टीम के कप्तान हैं और आगे भी उन्हें कप्तान बने रहना चाहिये, उन्हें अच्छा कोच और अच्छी चयन समिति के साथ बने रहना चाहिये।

रोहित की तारीफ 
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि रोहित अच्छे कप्तान हैं, उनकी कप्तानी में आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मुझे लगता है कि विराट पर निवेश हो चुका है, और वो अच्छा चुनाव है, उन्हें बने रहना चाहिये, विराट को हटाना बेवकूफी होगा, मुझे काफी हैरानी होगी, अगर उन्हें हटाया जाता है।

विवाद पर बोले
मीडिया में रोहित और विराट को लेकर चल रहे विवाद की खबरों पर शोएब अख्तर ने कहा कि विश्वकप से पहले जब वो भारत आये थे, तो उन्हें भी विराट और रोहित के बीच सबकुछ सामान्य नजर नहीं आया था, विराट-रोहित के बीच विवाद की अफवाह है, लेकिन इसमें कहीं सच्चाई नहीं है, हो सकता है कि कोई और विवाद हो लेकिन वो विश्वकप से पहले रहा होगा, जब मैं भारत आया था तो मैंने दोनों के बीच तल्खी महसूस की थी, हालांकि दोनों के प्रदर्शन से ये इंडिया के लिये खराब नहीं लग रहा है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button