श्रीगंगानगर में बस बिजली के तारों से टकराई, लगी आग, 2 की मौत, 28 ने कूदकर बचाई जान

जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में बस में आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 से 5 लोग घायल हुए हैं. बस में तीस लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर में किसानों का चक्काजाम होने की वजह से बस वहां की गलियों से सवारी लेकर जा रही थी. उसी वक़्त हाइटेंशन वायर से बस टकरा गई और बस में आग लग गई. हादसे के बाद सरकार ने मरने वालों को 50-50 हजार रुपये और घायलों को 5-5 हज़ार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- बस 7:20 बजे अनूपगढ़ स्टैंड से रवाना हुई थी. बस शहर के उधम सिंह चौक से नाहरांवाली मार्ग पर महज एक किलोमीटर आगे भी नहीं पहुंची कि एक गली में ट्रांसफार्मर से पहले ही 11 हजार की लाइन के बिजली के ढीले तारों से टकरा गई. इससे बस में करंट आ गया और देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. ज्यादातर ने बस से कूदकर जान बचाई. हादसे आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने का काम किया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button