संग्राम ने डेथ कॉन्ट्रैक्ट कर जीती फाइट, एक झटके में हुए मालामाल

sangram1रोहतक। संग्राम सिंह डेथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर फाइट जीतने वाले देश के पहले प्रोफेशनल रेसलर बन गए हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ हैवीवेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में कनाडा के जो लेजेंड को पंच मारकर अचेत कर दिया। संग्राम को इस जीत से करीब 50 लाख रुपए इनाम में मिलेंगे। लेजेंड दो बार यह खिताब जीत चुके थे। वर्ल्ड रेसलिंग प्रोफेशनल्स (डब्ल्यूडब्ल्यूपी) की यह फाइट साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ के नेल्सन मंडेला बे स्टेडियम में हुई।
22 मिनट की फाइट के शुरुआती 10 मिनट तक लेजेंड हावी रहे। उसने संग्राम को कई जगह चोट पहुंचाई। लेकिन लास्ट मैन स्टेंडिंग फाइट में संग्राम ने लेजेंड को ऐसा पंच मारा कि उसकी नाक से खून निकल आया। वह अचेत हो गिर पड़ा। संग्राम की इस तरह की यह दूसरी फाइट थी। 2011 में ऐसी फाइट में उनका कंधा फ्रेक्चर हो गया था। वे हार गए थे। रोहतक के मदीना गांव निवासी संग्राम ने ‘भास्कर’ को फोन पर बताया, “यह मेरी जिंदगी की सबसे मुश्किल फाइट थी। लेजेंड बहुत खतरनाक और हिंसक था। मेरी हिम्मत जवाब देने लगी थी। तब मैंने मां को यादकर लेजेंड को जोरदार पंच मारा, जो निर्णायक साबित हुआ।’ संग्राम ने यह भी कहा, ‘मैं देशवासियों की दुआओं के कारण ही चैम्पियनशिप जीत सका। यह जीत प्रशंसकों के नाम है।” 30 साल के संग्राम सिंह सरवाइवर इंडिया, सच का सामना, बिग बॉस, नच बलिए जैसे रिएलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं। इससे पहले वे जोनी रेज बिग फाइव रेसलिंग (साउथ अफ्रीका) और ऑल इंडिया ओपन रेसलिंग चैम्पियनशिप (दिल्ली) में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button