संतकबीरनगर- बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के नाम पर दिया जा रहा सड़ी गली सब्जी और खाद्य सामग्री..

संतकबीरनगर- बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के नाम पर दिया जा रहा सड़ी गली सब्जी और खाद्य सामग्री.:-

  • संतकबीरनगर के बाढ़ क्षेत्र की कवरेज कर रही हैं .
  • पर देखा गया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकार के तरफ से जो सुविधा दी जा रही है.
  • वो उसे इंसान क्या जानवर भी खाने के लायक नही समझेगे बाढ़ में अपना घर गवा चुके लोग बंधे पर अपना जीवन एक तलपतरी के सहारे काट रहे है।
  • अनाज सारा पानी मे बह गया भूखे और प्यासे रह कर ग्रामीण बाढ़ के हटने का इंतजार कर रहे है।
  • ऐसे में जिले के अधिकारी पीड़ित परिवार की मदद तो दूर उनकी तरफ देखने को तैयार नही है।
  • ऐसे में छोटी सी तलपत्री के सहारे अपने जानवरों के साथ बंधे पर गुजारा कर रहे.
  • लोग के मन मे जहरीले जानवरों का खौफ हरवक्त बना रहता है।
  • ऐसे में प्रशासन का बेरुखा रवैया उनकी मुश्किलें और बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।
  • प्रशासन की मदद के इंतजार में पीड़ितों के तीन बच्चो की नदी में डूब कर मौत हो चुकी है।
  • बाढ़ पीड़ितों का दर्द लोगो के सामने लाया तब सरकारी अमले कि नीद खुली और बाढ़ पीड़ितों की मदद को पहुचा।
  • पर वहाँ भी सरकारी महकमे की लापरवाही सामने आई बाढ़ पीड़ितों को जो राहत सामग्री बाटी जा रही थी.

  • Rotten street vegetable relief material flood victims Sant Kabir Nagar:-
  • उसमें सारी सब्जियां,और आटा सड़ा हुआ निकला और उसकी पैकेट से तेज बदबू भी आ रही थी।
  • जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खाद्यान्न वितरित करवा रहे.
  • नायब तहसी लदार से करने की कोशिश की तो साहब बेफिक्र सोते हुए मिले जिसे आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button