संसद में मोदी का राहुल को करारा जवाब, ‘मैं खड़ा भी हूं और अपने कामों पर अड़ा भी हूं’

नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के सवाल पर पटलवार करते हुए कहा कि मैं खड़ा भी हूं और अपने काम पर अड़ा भी हूं. लगभग डेढ़ घंटे के अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष द्वारा लगाये गए तमाम आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया. उन्होंने अपने भाषण में लगभग पूरे समय निशाने पर कांग्रेस और गांधी-नेहरू परिवार को रखा.

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के भाषण में कही गई बात का जवाब देते हुए कहा, ‘ये अहंकार ही है जो कहता है कि हम खड़े होंगे तो प्रधानमंत्री 15 मिनट तक खड़े नहीं हो पाएंगे. मैं खड़ा भी हूं और चार साल मैंने जो काम किए हैं उस पर अड़ा भी हूं.’

उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘हमारी सोच उनसे अलग है. मैं सदन में सार ग्रहण करने की कोशिश कर रहा था लेकिन मिला नहीं. उन्होंने अहंकार में कहा कि 2019 में पावर में आने नहीं देंगे. जो लोगों में विश्वास नहीं करते और खुद को ही भाग्य विधाता मानते हैं उनके मुंह से ऐसे शब्द अच्छे नहीं लगते.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र में जनता भाग्य विधाता होती है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास होना जरूरी है. अगर 2019 में कांग्रेस सबसे बड़ा दल बनती है तो मैं बनूंगा प्रधानमंत्री, लेकिन दूसरों की ढेर सारी ख्वाहिशें, उनका क्या होगा, उस बारे में क्न्फ्यूजन है.’

उन्होंने कहा, ‘ये सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है, ये तो कांग्रेस का अपने तथाकथित साथियों का फ्लोर टेस्ट है. मैं ही प्रधानमंत्री बनूंगा के सपने पर और दल भी थोड़ी मोहर लगा दें. दरअसल, कांग्रेस को अपने कुनबे के बिखरने की चिंता है, इसलिए यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. यही कारण है कि एक मोदी को हटाने के लिए जो लोग कभी साथ नहीं थे वो भी एक हो गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘पिछले चार साल में देश में एनडीए सरकार के विकास कार्यों के बावजूद अहंकार के कारण अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. मोदी ने 2024 में विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कहकर यह संदेश देने का प्रयास भी किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए को कोई चिंता नहीं है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button