सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई का पूरा सामान और आर्थिक मदद देकर निभाया अपना वादा…

SP chief Akhilesh Yadav promise financial help children socialist hut:- लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद जौनपुर के मोहउद्दीपुर गांव में संचालित समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बैग, किताब-कॉपी, थर्मस बोतल तथा आर्थिक सहायता देकर अपना पिछले दिनों किया गया वादा निभा दिया है।

SP chief Akhilesh Yadav promise financial help children socialist hut

SP chief Akhilesh Yadav promise financial help children socialist hut:-

पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ताक्रम में…

सपा मुखिया ने ऋषि यादव द्वारा संचालित समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले बच्चों से भी बात की थी।

बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री देने के साथ उनसे मिलने आने का भी वादा किया था।

ऋषि यादव ने लॉकडाउन के पहले दिन से गाँव के बच्चों को फल, दूध बाँटने के साथ शिक्षा देने का काम शुरू किया था।

नके इस काम की अखिलेश यादव ने सराहना की थी।

उन्होंने दो बार व्यक्तिगत रूप से फोन कर बच्चों का हाल जाना था।

SP chief Akhilesh Yadav promise financial help children socialist hutसपा का काम जनता के नाम” के स्टिकर लगाकर वितरित किया

  • अखिलेश यादव ने बच्चों से किए गए वादे को निभाते हुए जो बैग, किताब-कापी, थर्मस बोतल भेजी हैं,
  • उस सामग्री पर ऋषि यादव ने “सपा का काम जनता के नाम” के स्टिकर लगाकर वितरित किया।
  • इस अवसर पर ऋशि यादव के साथ में चन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।

लखनऊ- 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी प्रमुख नेताओं से कही ये बड़ी बातें…

SP chief Akhilesh Yadav promise financial help children socialist hut

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button