सम्भल- बाप-बेटी का अपहरण से मचा हड़कंप…

abduction father and daughter created stir Sambhal :- बदमाशों ने पिता-बेटी का एक साथ अपहरण कर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे डाला।

abduction father and daughter created stir Sambhal :-

सम्भल. जनपद सम्भल के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खनुपुरा में बदमाशों ने पिता-बेटी का एक साथ अपहरण कर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे डाला। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया साथ ही क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई। एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंच वारदात की जानकारी ली। वहीं तीन थानों की पुलिस पिता और पुत्री की तलाश में जुटी हुई है। यह अपहरण क्यों हुआ अभी कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

सभी बदमाश नकाब लगाए हुए थे

  • जनपद सम्भल के थाना कुढफतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम खनुपुरा निवासी राजबहादुर पुत्र बद्री रात में अपने घर के खुले आंगन में सो रहा था।
  • पत्नी अमरवती पुत्री बबली और छोटी बेटी नीलम छत पर सो रहे थे।
  • इसके अलावा बेटे प्रमोद और सुनील कमरे में सो रहे थे।
  • रात एक बजे करीब 4 बाइकों से 8 बदमाश उनके घर पर आ धमके।
  • सभी बदमाश नकाब लगाए हुए थे।

apae

छोटी बेटी नीलम बदमाशों की हरकत का विरोध करने लगी

  • वहां पहुंचते ही बदमाशों ने राजबहादुर को तमंचा दिखाते हुए घसीट कर ले जाना चाहा।
  • शोर सुनकर पत्नी और दोनों बेटियां नीचे आ गई तो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सब को अंदर ले जाना चाहा।
  • परंतु छोटी बेटी नीलम बदमाशों की हरकत का विरोध करने लगी।
  • तब तक चार बदमाश राजबहादुर को एक बाइक पर बिठा चुके थे और उसे लेकर चल दिए।
  • नीलम का विरोध देखते हुए बाकी बदमाशों ने उसे भी घर के बाहर खींच लिया और जबरन एक बाइक पर बिठा लिया।।

इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। इस बीच शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण भी आ गए । घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई। 112 पुलिस ने वारदात की जानकारी लेकर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए तहरीर देने को कहा।

पुलिस पिता और पुत्री की तलाश में जुटी…

  • घटना की सूचना पर आईजी, SP सम्भल यमुना प्रसाद व एडिशनल एसपी आलोक जायसवाल भी मौके पर पहुंचे।
  • और परिजनों से वारदात की जानकारी ली।
  • फिलहाल परिजनों द्वारा वारदात की तहरीर दी गई है।
  • इसके साथ ही तीन थानो की पुलिस पिता और पुत्री की तलाश में जुटी है।
  • यह अपहरण की वारदात क्यों हुई फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।
  • फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button