सहवाग ने अपने संदेश में सबका किया शुक्रिया

virendraतहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्म और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक संदेश भी जारी किया है जिसमें उन्होंने क्रिकेट जीवन से जुड़े सभी लोगों और संस्थाओं का शुक्रिया कहा है। अपने संदेश में उन्होंने लिखा, ‘कल (सोमवार को) मेरे रिटारयमेंट की खबर काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गई। हालांकि, मैंने हमेशा वही किया है जो मुझे अच्छा लगा, ना कि लोगों ने जो अच्छा समझा। ईश्वर की कृपा हमारे साथ रही और वह सब होता गया जो मैंने चाहा- क्रिकेट के मैदान में भी और मेरी जिंदगी में भी और मैंने कुछ दिन पहले फैसला किया कि मैं अपने 37वें जन्मदिन पर रिटायर हो जाऊंगा।’

सहवाग ने आगे लिखा, ‘इसलिए, आज मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्म और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। सहवाग ने लिखा, ‘क्रिकेट मेरी जिंदगी है और रहेगी। भारत के लिए खेलना एक यादगार यात्रा थी और मैंने टीम के साथियों और भारतीय क्रिकेट को चाहने वालों के लिए उस यात्रा को और यादगार बनाने की कोशिश की।’

सहवाग ने भारतीय टीम के साथ अपनी क्रिकेट यात्रा को सफल करार दिया है। उन्होंने अपने संदेश में टीम के साथी रहे क्रिकेटरों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं कई महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला जो मेरे लिए अपार आनंद की बात है।’ अपने संदेश में सहवाग ने अपने परिवार के योगदान का भी जिक्र किया है। अपने पिता के बारे में उन्होंने लिखा, ‘आज मैं अपने पिता को मिस कर रहा हूं। जब मैंने अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की थी तब वह वहां मौजूद थे। मैं चाहता था कि आज भी भी वह मेरे साथ रहते। लेकिन, मुझे पता है कि वह जहां भी हैं, मुझे बहुत गर्व से देख रहे हैं।’

भारतीय टीम में वीरू के नाम से मशहूर सहवाग ने अपने कोच ए. एन. शर्मा, अपनी मां, अपनी पत्नी आरती और बच्चों आर्यवीर एवं वेदांत का शुक्रिया अदा किया। सहवाग ने सालों साल तक साथ देने के लिए बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने आईपीएल की टीमों, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का भी धन्यवाद दिया है। सहवाग इन दोनों टीमों की ओर से खेल चुके हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button