सहारनपुर- स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, अस्पताल की दहलीज़ पर मर गई इंसानियत…

Saharanpur Health Department:– सहारनपुर. सहारनपुर जिला अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। इस बार जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में तड़प तड़प कर बुजुर्ग की मौत हो गई।

Saharanpur Health Department:-

मरीज को स्ट्रेचर मिली ना इलाज, घण्टो बारिश में भीगता रहा शव, अस्पताल स्टाफ बना मूकदर्शक, सीएमएस ने लापरवाह स्टाफ की करतूत छिपाते हुए शव को रैन बसेरे में रखने वाले दो युवको की जांच के दिये आदेश.

बुजुर्ग के शव के पास वृध्द महिला भी बारिश में रोती रही, फोन बातचीत में सीएमएस ने दिया दोहरा जवाब, बोले अस्पताल में अकेले आया था शव, डॉक्टर ने चेकअप कर किया मृत घोषित, बाद में आई महिला।

ये तस्वीरें सहारनपुर के जिला अस्पताल की हैं। जहां न सिर्फ धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरी पेशे पर सवाल खड़े कर रही है बल्कि बारिश में भीग रहा शव मानवता को भी शर्मसार कर रहा हैं।

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर जमीन पर पड़े शव को अन्य मरीज, तीमारदारो के साथ अस्पताल का स्टाफ भी टकटकी लगाए देख रहा है.

किसी ने भी शव को उठाकर छाया में रखने की जरूरत नही समझी। जिसके चलते बुजुर्ग का शव और उसकी बुजुर्ग पत्नी घण्टो तक बारिश में भीगते रहे।

इलाज करना तो दूर स्ट्रेचर देना भी जरूरी नही समझा

  • आपको बता दें कि सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला अपने बीमार पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।
  • जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्टाफ ने बुजुर्ग मरीज को भर्ती कर इलाज करना तो दूर स्ट्रेचर देना भी जरूरी नही समझा।
  • बुजुर्ग जमीन पर गिर गया तो उसको उठाने की जहमीयत नही उठाई।
  • हद तो उस वक्त हो गई जब मरीज इलाज के लिए तड़पने लगा और अस्पताल का स्टाफ तमाशबीन बना रहा।

जिंदगी-मौत के बीच फंसा बुजुर्ग आखिर में मौत से हार गया

  • जिंदगी-मौत के बीच फंसा बुजुर्ग आखिर में मौत से हार गया 
  • तड़प तड़प कर उसने दुनिया को अलविदा कह दिया।
  • जिला अस्पताल की लापरवाही और मनमानी की यह करतूत किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर ली।
  • तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है किस तरह शव खुले आसमान के नीचे बारिश में भीग रहा है.
  • बुजुर्ग महिला शव के पास बैठी अपनी किस्मत एवं सरकारी व्यवस्था को रो रही है।
  • शव को भीगता देख दो युवकों का दिल पसीजा तो उन्होंने शव को छाया में रख दिया।
  • इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कान पर जूं नही रेंगी

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं:-
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
अथवा 
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए भी हमसे जुड़े नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से :-
http://tahalkaexpress.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/Tahalka-Express-107381854395983
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/LiveTahalka
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCrIA7pv0hiUxE60p69b8fOg

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button