सार्वजनिक कुर्बानी ओर नमाज़ पर रोक, घरों में शांति से मनाए त्योहार: डीएम

Ban public sacrifice:- झांसी. जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने नगर निगम सभागर में पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुस्लिम धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के सदस्यों से कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाये। खुद खुश रहे और लोगो को खुशियां बाटें।

उन्होने कहा कि कोविड-19 के कारण हम सभी का दायित्व है कि इस महामारी से बचने के लिये सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग लगातार किया जाये। उन्होने कहा कि झांसी की परम्परा रही है कि हर धार्मिक कार्य शांतिपूर्वक सम्पन्न हुये कोई समस्या नही होती है।

जिलाधिकारी ने नगर निगम सभागार में ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार की तैयारियों पर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापितकिया।

उन्होने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाये।

उन्होने कहा कि कोविड-19 को लेकर जो शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त हुये है उन्ही का अनुपालन सुनिश्चित हो।

सामूहिक कुर्बानी प्रतिबन्धित है सामूहिक नमाज भी नही होगी। घरों पर ही कुर्बानी दे व नमाज अदा करें।

इसके साथ ही कुर्बानी के बाद अवशेष को खुले स्थानों पर न फेंके। उनका सही ढंग से निस्तारण हो।

अधिक सर्तकता बरतने की जरुरत है

  • जिलाधिकारी ने कहा कि झांसी शहर विशेष रुप से पुराने इलाके में केस अधिक आ रहे है.
  • अतः अधिक सर्तकता बरतने की जरुरत है।
  • उन्होने कहा कि डायबिटीज, कैंसर, बीपी, सांस के मरीज पहले जानकारी दे
  • कोविड टेस्ट कर ले ताकि उनका समय से इलाज किया जा सके
  • उनका जीवन सुरक्षित किया जा सके।

गम्भीर रोगों से ग्रस्त मरीज की चिकित्सा उपलब्ध करायी जायेगी

  • उन्होने जनता से अपील करते हुये कहा कि इन्ट्रीगेटिड कन्ट्रोल रुम जिसका नम्बर 0510-2371101 तथा 2371100 है पर तत्काल जानकारी दे।
  • किसी भी समस्या अथवा गम्भीर रोगों से ग्रस्त मरीज की उसे तथकल चिकित्सा उपलब्ध करायी जायेगी।

    पीस कमेटी की बैठक में नगर आयुक्त अवनीश राय, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, शहर काजी ईदगाह इमाम मुफ्ती साबिर कासिम,

  • शिया मौलाना शाहने हैदर, याकूब अहमद मंसूरी, हिन्दू जागरण मंच के श्विनोद अवस्थी आदि ने विचार रखे।
  • इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ सिटी शसंग्राम सिंह, अपर नगर आयुक्त शादाब अहमद, रोहन सिंह, अतुल अग्रवाल किल्पन आदि
  • उपस्थित रहे। संचालन सराफा बाजार व्यापार संघ के मुकेश अग्रावाल ने किया।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button