सालभर पहले की हार का बदला वसूल, अब हमने कंगारुओं को 4-1 दबोचा

नागपुर। टीम इंडिया कंगारुओं को अपने घर में 4-1 से दबोचने में कामयाब रही. पिछले साल इसी स्टीव स्मिथ की कप्तानी में धोनी ब्रिगेड को ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 4-1 से मात दी थी. और अब विराट कोहली ने सालभर पहले की उस हार का बदला अपने घर में उसी 4-1 से चुका दिया. रविवार को नागपुर में मौजूदा 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात देकर यह उपलब्धि हासिल की.

विराट ने 22 कप्तानों को पछाड़ा

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से सीरीज जीत हासिल की है. 46 साल के वनडे इतिहास में पहली बार किसी भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 4 बार हराया. मौजूदा सारीज (2017) से पहले टीम इंडिया ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सीरीज में 3-2 से हराया था.

पहली बार 1986 में कपिल देव की कप्तानी में और उसके बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 3-2 से ऑस्ट्रेलिया को हराया था. लेकिन विराट ने भारत के सभी 22 वनडे कप्तानों को पछाड़ा दिया है. विराट के अलावा किसी भी भारतीय कप्तान ने सीरीज के 4 मैच नहीं जीते.

इस सीरीज में विराट ब्रिगेड ने ऐसे जीते चार मैच

1. चेन्नई वनडे 17 सितंबर : 26 रनों से

2. कोलकाता वनडे 21 सितंबर: 50 रनों से

3. इंदौर वनडे 24 सितंबर : 5 विकेट से

4. बेंगलुरु वनडे 28 सितंबर: 21 रनों से हारे

5. नागपुर वनडे 1 अक्टूबर : 7 विकेट से जीते

देखिए ये लिस्ट- अब तक ऑस्ट्रिया और भारत के बीच 9 द्विपक्षीय सीरीज हो चुकी हैं, जिनमें से भारत ने 4 में बाजी मारी, जबकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी 5 सीरीज जीतकर टीम इंडिया से आगे है. और सबसे बढ़कर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर सीरीज पर कब्जा करना अभी बाकी है.

1. 1984- ऑस्ट्रेलिया भारत में : 5 मैचों की सीरीज, ऑस्ट्रेलिया 3-0 से विजयी

2. 1986- ऑस्ट्रेलिया भारत में : 6 मैचों की सीरीज, भारत 3-2 से विजयी

3. 2001- ऑस्ट्रेलिया भारत में : 5 मैचों की सीरीज, ऑस्ट्रेलिया 3-2 से विजयी

4. 2007- ऑस्ट्रेलिया भारत में : 7 मैचों की सीरीज, ऑस्ट्रेलिया 4-2 से विजयी

5. 2009- ऑस्ट्रेलिया भारत में : 7 मैचों की सीरीज, ऑस्ट्रेलिया 4-2 से विजयी

6. 2007- ऑस्ट्रेलिया भारत में : 3 मैचों की सीरीज, भारत 1-0 से विजयी

7. 2013- ऑस्ट्रेलिया भारत में : 7 मैचों की सीरीज, भारत 3-2 से विजयी

8. 2016- भारत ऑस्ट्रेलिया में : 5 मैचों की सीरीज, ऑस्ट्रेलिया 4-1 से विजयी

9. 2017- भारत ऑस्ट्रेलिया में : 5 मैचों की सीरीज, भारत 4-1 से विजयी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button