सीएम बनने के बाद लोकसभा में योगी ने कहा- यूपी में बहुत कुछ बंद होने वाला है

नई दिल्ली। यूपी के नए सीएम आदित्यनाथ योगी आज लोकसभा में पहुंचे. आदित्यनाथ योगी ने लोकसभा को संबोधित भी किया. आदित्यनाथ योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश का विकास ना होने का आरोप लगाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. फाइनेंस बिल पर अपनी बात रखते हुए योगी ने यूपी के विकास को लेकर अपना मॉडल सदन में रखा.

यूपी में बहुत कुछ बंद होने जा रहा है
आदित्यनाथ ने कहा, ”आप यूपी में आएं, आपका स्वागत होगा वहां. यूपी प्रधानमंत्रीजी के सपनों का प्रदेश होगा. भ्रष्टाचार मुक्त, अराजकता और गुंडागर्दी से मुक्त प्रदेश होगा. हम विकास का ऐसा मॉडल देंगे कि वहां के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा. आप देखते रहिए, बहुत कुछ बंदी होने जा रही है. बहुत कुछ बंद होने जा रहा है.”

तीन साल में मोदी सरकार अपने काम से सफल हुई है
आदित्यनाथ योगी ने कहा. ”मैं पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे बोलने का मौका दिया. जिन परिस्थितियों में मोदी जी सरकार आयी, उस वक्त अर्थव्यस्था गिर रही थी और देश में अविश्वास का माहौल था. पिछले तीन साल में मोदी सरकार अपने काम से सफल हुई है.”

नोटबंदी के दौरान भी देश की विकासदर 7.9 ऊपर गई
आदित्यनाथ योगी ने कहा, ”आज दुनिया में कहीं भी चुनाव हो रहे हैं तो आर्दश के तौर पर मोदी को रख रहे हैं. विकास का खांचा कैसा हो इसके लिए भारत की बात की जा रही है. पिछले तीन साल के दौरान इस सरकार ने जीडीपी को 8 से 8.5 ले जाने में सफल हुई है. नोटबंदी के दौरान भी देश की विकासदर 7.9 से ऊपर जा रही है. ये दुनिया के लिए आशचर्य का विषय है. इसके लिए वित्तमंत्री जी धन्यवाद के पात्र हैं.”

आदित्यनाथ योगी ने कहा, ”2014 से पहले अनेक प्रकार के भ्रम पैदा किए जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री जी ने दृड़ता से कहा कि हमारी सरकार देश बिना किसी भेदभाव के काम करेगी. जो विकास का हकदार है उसे विकास का लाभ मिलेगा.”

बिना किसी भेदभाव के गरीबों के खाते खुलवाए
आदित्यनाथ योगी ने कहा, ”एक समय गरीबों का खाता खुलवाने के लिए बैंक में पांच सौ रुपये लगते थे. किसी सरकार ने नहीं सोचा लेकिन जनधन योजना के तहत इस सरकार ने बिना किसी भेदभाव के गरीबों के खाते खुलवाए. सरकार ने देश की महिलाओं को समर्पित उज्जवला योजना की शुरुआत की.”

प्रधानमंत्री जी ने गोरखपुर को एम्स की सौगात दी
आदित्यनाथ योगी ने कहा, ”26 साल से गोरखपुर का फर्टिलाइजर कारखाना बंद था लेकिन प्रधानमंत्री जी धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने उस कारखाने को चालू करवाया. आज उस कारखाने में काम भी शुरू हो गया है. मैंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए इस सदन में खूब चिल्लाया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफिटेलाइटिस से बच्चे पीड़ित थे. सबसे इंसेफिटेलाइटिस से दलित और अल्पसंख्यक बच्चे पीड़ित थे. प्रधानमंत्री जी ने गोरखपुर को एम्स की सौगात दी.”

यूपी के विकास का नया खाका बनाना है
आदित्यनाथ ने कहा, ”इस सदन में बहुत कुछ सीखने को मिला. आज उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है. पिछले ढाई साल में केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश ढाईलाख करोड़ रुपये दिए. लेकिन विकास का कोई ढांचा ना होने के कारण 78 हजार करोड़ खर्च हुए. उत्तर प्रदेश में सभी वर्गों के विकास के उद्देश्य से हम कार्य करेंगे. जो राशि खर्च नहीं हुई है उसे भी विकास में लगाने का काम करूंगा.”

राहुल-अखिलेश की उम्र के बीच मैं आ गया
आदित्यनाथ ने कहा, ”लोग मेरी उम्र की लेकर बात करते हैं लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं राहुल जी से एक वर्ष छोटा हूं और अखिलेश यादव जी से एक वर्ष बड़ा हूं. मैं इन दोनों की जोड़ी के बीच में आ गया.”

आदित्यनाथ योगी की इस बात पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हुए बोले, “राहुल जी से एक साल छोटे हैं और अखिलेश ये अक साल बड़े हैं. लकिन अब आपको उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है. आप जिम्मेदारी से उत्तर प्रदेश का विकास करें.”

मैं जब पहली बार संसद आया तब बहुत दुबला था
आदित्यनाथ योगी ने कहा, ”जब मैं पहली बार इस सदन में चुनकर आया था, उस समय मेरी उम्र मात्र 26 वर्ष थी, मैं बहुत पतला था.” आदित्यनाथ योगी की इस बात पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, “अभी भी आप कोई बहुत मोटे नहीं हैं।” इसके बाद पूरे सदन में ठहाके लगे.

योगी आदित्यनाथ के भाषण के बाद बीजेपी सांसदों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button