सीएम योगी ने संभल और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षकों को किया निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षकों को निलंबित कर दिया. दोनों ही पुलिस अधिकारियों पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप हैं. अब दोनों जिलों में नए पुलिस कप्तान नियुक्त किए गए हैं.

गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संभल के पुलिस अधीक्षक आरएम भारद्वाज और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है.

कुमार ने बताया कि इन दोनों ही पुलिस अधीक्षकों पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही दिखाने का आरोप है. संभल में पिछले शनिवार को एक महिला की कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद जलाकर हत्या कर दी गई थी. कुछ ऐसा ही मामला प्रतापगढ़ में भी हुआ था .

उन्होंने बताया कि यमुना प्रसाद को संभल का पुलिस अधीक्षक जबकि देव रंजन वर्मा को प्रतापगढ़ का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button