सोनभद्र जिले में फिर फूटा कोरोना बम, 63 नए मामले सामने आने से मचा हड़कंप…

Corona bomb explodes again in Sonbhadra district: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 1,36,803 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की गई तो उसमें से 5,776 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 2,47,696 पहुंच गया है।

Corona bomb explodes again in Sonbhadra district:

  • 1,85,812 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटे में 76 और लोगों की मौत के साथ कुल 3,691 लोगों की जान वायरस ले चुका है।
  • अब एक्टिव केस 57598 हैं। अब तक 60.50 लाख की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हुई है।
  • जनपद सोनभद्र में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है।
  • सोनभद्र जनपद में फिर एक साथ मिले 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज।
  • सोनभद्र जिले के बीजपुर, राबर्ट्सगंज, रेनुकूट, अनपरा, बभनी,
  • ओबरा, दुद्धी, घोरावल, नगवा, कोन, रेनुसागर, म्योरपुर में मिले कोरोना संक्रमित।
  • सोनभद्र जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1722
  • सोनभद्र मे कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 17 लोगो की हो चुकी है मौत
  • गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 76 लोगों में लखनऊ के 13,
  • कानपुर के पांच, बलिया व रायरबरेली के चार-चार , प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बाराबंकी व झांसी के तीन-तीन,
  • गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, संत कबीर नगर, मैनपुरी व बांदा के दो-दो और गाजियाबाद, नोएडा, देवरिया, शाहजहांपुर, महाराजगंज, आगरा, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, सीतापुर, बहराइच, सुल्तानपुर, बिजनौर, प्रतापगढ़, अमरोहा, बदायूं,, ललितपुर व अंबेडकर नगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
  • #Corona #bomb #explodes #again Sonbhadra district

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button