सोनभद्र : डीएम का मोबाइल तुरंत जब्त कर कॉल डिटेल सार्वजनिक होना चाहिए-संजय सिंह

सोनभद्र : संजय सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पहुंचे सोनभद्र। परिवार का नहीं बल्कि डीएम का नार्को टेस्ट होना चाहिए। डीएम ने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया। डीएम ने हाथरस मे पीड़ित परिवार वालो को डराया धमकाया।

गुंडाराज भ्रष्टाचार के नारों पर फेल हुई सरकार। डीएम का मोबाइल तुरंत जब्त कर काल डिटेल सार्वजनिक होना चाहिए। जब देश कोरोना से मर रहा था तो सरकारी लूट हो रही थी. यूपी के 75 जिलों में कोरोना कीट पर लूट हुई. किसान बिल देश के किसानों का फायदा नहीं कर सकता।

किसान बिल से देश के किसानों को नुकसान होगा। योगी सरकार और मोदी सरकार पर जमकर बिफरे।
कहा नारको टेस्ट का आदेश कोर्ट करती है मुख्यमंत्री नहीं। चीन पाकिस्तान विदेश में कुछ हो जाए तो भाजपा को दिखता है लेकिन शासित राज्य में कुछ हो तो नहीं दिखता है.

हाथरस मामले की सुप्रीम कोर्ट के संरक्षण में सीबीआई जांच हो-संजय सिंह का बयान..
– यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं है.
– हाथरस की बेटी के साथ बलात्कार हुआ.
– गुड़िया की गले हड्डी व रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई.
– गुड़िया की जबान काट दी गई.
-गुड़िया का बयान मेरे पास है.
– योगी सरकार का कारनामा एसपी को सस्पेंड कर दिया और डीएम को बचा रहे है.
– डीएम के पास योगी के कुछ ऐसे राज है इसलिए डीएम को सस्पेंड नही किया।
– गुड़िया को पेट्रोल जला फूंका गया ताकि मामला खत्म हो जाए.
– डीएम द्वारा गुड़िया के परिवार को धमकाया जा रहा है.
– डीएम ने मीडिया के साथ बदसुलूकी की.
– महिला पत्रकार के बतमीजी की.
– योगी सरकार दोषियी को बचा रही है.
– किसान बिल में रेट निर्धारित नही किया गया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button