स्ट्रैट बालों से हो गए हैं बोर तो अपने फैशन में लाएं बदलाव व अपनाएं ये हेयर स्टाइल

हम सभी को सीधे और मुलायम बालों की चाह होती है। सीधे बाल बहुत ही ट्रेंडी (आधुनिक) और व्यवस्थित दिखते हैं। आप सैलून में जाकर अपने बालों को स्थाई तौर पर सीधे करवा सकती हैं.

परन्तु सैलून में उपयोग में लाये जाने वाले पदार्थ बहुत कठोर और नुकसानदायक होते हैं और आपके बालों को स्थाई तौर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

  • अगर बाल छोटे हैं तो उन्‍हें ब्‍लो ड्रायर,कंघी और छोटे रोलर की मदद से कर्ल किया जा सकता है। आप चाहें तो पेपर स्‍ट्रिप के इस्‍तमाल से भी यह काम कर सकती हैं।
  • कोमल बालों के लिए आपकोसौफ्टनर का इस्‍तमाल करना होगा। अमोनिया बेस्‍ड और कठोर शैम्‍पू का प्रयोग बिल्‍कुल न करें।
  • अगर आपको लचकदार कर्ल बाल चाहिए तो हेयर स्‍ट्रेटनर का इस्‍तमाल करते हुए बालों को वेवी लुक दें। आप इस हेयरस्‍टाइल बिना परेशानी के रोजआजमा सकती हैं।
  • आप फोम रोलर खरीद सकती हैं और उससे गीले बालों को ऊपर की ओर मोड़ कर कस के बांध लें। नीचे के बालों के लिए बडे़ रोलर का यूज़ करें और आगे के बालों के लिए छोटे रोलर का यूज करें। इसके बाद ब्‍लो ड्राय करें और सावधानी से उन्‍हें निकाल कर क्‍लिप या पिन लगा कर बालों को सेट कर लें।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button