स्वास्थ्य मंत्री के जिले में बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था, लापरवाह बना जिला अस्पताल, कोरोना संक्रमण को दे रहा है दावत….

Health minister:- सिद्धार्थनगर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के जिले के जिला अस्पताल में कोरोना मरीज को लेकर जो हो रहा है वो शर्मसार करने वाला है। कोरोना के शुरुवात से ही जिले का जिला अस्पताल अपने कारनामो से सुर्खियों में रह है।

Health minister district hospital:-

पहले इलाज के अभाव में इसी जिला अस्पताल में एक युवक की तड़फ तड़फ कर मौत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था

जिसके बाद कोई कार्यवाही जिम्मरदारो के ऊपर अब तक नही हुई और अब एक वीडियो और सोशल मीडिया में कल से ही खूब वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में एक मरीज जिसकी मौत जिला अस्पताल में हुई और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी।

मृतक कोरोना मरीज को मौत के बाद घण्टो शव वाहन में डाल कर घुमाने की बात कही जा रही है।

वीडियो में साफ तौर कहते हुए देखा जा सकता है कि कोरोना से जिसकी मौत हुई उसके शव को शव वाहन में डालकर अंत्येष्टि स्थल ले जाने और फिर जिला अस्पताल परिसर में वापस लाकर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए।

इस वायरल वीडियो में शव वाहन का ड्राइवर बता रहा है कि वो मृतक की डेड बॉडी को अकेले ही लेकर गया था

अंत्येष्टि स्थल कोई भी उसके साथ नही गया।अंत्येष्टि स्थल से शव वाहन वापस लाकर जिला अस्पताल में खड़ा करना वो भी तब जब इस वाहन में कोरोना पॉजिटिव मरीज की लाश रखी हो तो ये कितनी बड़ी लापरवाही है ये आप ही अंदाजा लगा सकते है।

सीएमओ डॉ0 इन्द्रविजय विश्वकर्मा का कहना है

  1. जिला अस्पताल के जिम्मरदारो की लापरवाही एक कोरोना पॉजिटिव के मृत शरीर के साथ ही नही हुई
  2. बल्कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आने वाले स्वस्थ मरीजो के साथ भी बड़ी लापरवाही की गई
  3. जिस बिस्तर पर कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई
  4. वो बिस्तर भी खुले में इमरजेंसी के बाहर फेंक दिया गया
  5. जिसे कुत्ते नोच नोच कर खाते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे है।
  6. अस्पताल के मैनेजर खुद ये कहते वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे है
  7. कि कोरोना से मौत के बाद मृतक के परिजनो को उसकी लाश सौप दी जाती है।
  8. मामले में जिले सीएमओ डॉ0 इन्द्रविजय विश्वकर्मा का कहना है
  9. ऐसा कोई लापरवाही का मामला नही है
  10. हा थोड़ा डिले जरूर हुआ वो भी कोरोना को लेकर भरम के कारण।

ये जिला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह का गृह जनपद है

  1. आपको बता दे ये जिला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह का गृह जनपद है
  2. ये पूरा वाकया उन्ही के गृह जनपद के जिला अस्पताल का है।
  3. जहाँ कोरोना मरीज के मौत के बाद एक के बाद एक लापरवाही की हद पार की गई है
  4. और मानवता को शर्मसार किया है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button