हमीरपुर- यूपी पुलिस 112 हुई बीमार, तो बोले- चल यार…धक्का मार…

UP Police 112  Hamirpur:- हमीरपुर- यूपी पुलिस 112 हुई बीमार, तो बोले- चल यार…धक्का मार…

UP Police 112  Hamirpur:-

कभी आगे कभी पीछे , सड़क पर ये जो धक्का प्लेट गाड़ी है वो यूपी पुलिस की निशानी है.

आज मौदहा कस्बे के देवी चौराहा पर खड़ी डायल 112  का दृश्य

 

यूपी पुलिस के त्वरित निदान व्यवस्था यानी डायल 112 की धक्के खा कर हिचकोले मारती गाड़ी पब्लिक के तुरंत समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहती है , लेकिन आलम ये है कि गाडी को धक्का प्लेट होना पड़ा।

बता दें कि अब ये मामला हमीरपुर का है। लेकिन इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ के सबसे वीवीआईपी इलाके हज़रतगंज चौराहे का मामला आया था।

डायल 112 इमरजेंसी सेवा चल रही राम भरोसे

डायल 112 इमरजेंसी सेवा चल रही राम भरोसे

हज़रतगंज चौराहे पर डायल – 112 की गाड़ी में मारा जाता है धक्का

जनता की मददगार डायल -112 सेवा को खुद मदद की है जरूरत

जनता की मददगार डायल -112 सेवा को खुद मदद की है जरूरत

इमरजेंसी में अगर कही जाना पड़े तो ढूंढने पड़ते है गाड़ी में धक्का लगाने के लिए चार लोग

हजरतगंज चौराहे पर दिखे इमरजेंसी सेवा डायल – 112 पर धक्का देते लोग

इससे पूर्व भी इमरजेंसी डायल – 112 में धक्का लगाने की वीडियो हो चुकी है वायरल

इस बात हजरतगंज चौराहे पर दिखे इमरजेंसी सेवा डायल – 112 पर धक्का देते लोग।

यूपी पुलिस के त्वरित निदान व्यवस्था यानी डायल 112 की धक्के खा कर हिचकोले मारती गाड़ी पब्लिक के तुरंत समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहती है , लेकिन आलम ये है कि गाडी को धक्का प्लेट होना पड़ा।

बता दें कि मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के सबसे वीवीआईपी इलाके हज़रतगंज चौराहे का है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button