‘हां, कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है’, कांग्रेस नेता के इंटरव्यू पर BJP ने घेरा

नई दिल्ली। कांग्रेस के मुसलमानों की पार्टी होने के मुद्दे पर सियासी तकरार बढ़ती जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस के माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष नदीम जावेद ने एक इंटरव्यू में पार्टी को मुस्लिमों की पार्टी बताया है. वहीं कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा है कि बीजेपी पार्टी के बारे में झूठ फैला रही है. पार्टी ने कभी भी इस तरह का दावा नहीं किया है.

संबिता पात्रा ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष नदीम जावेद ने इंक़लाब अखबार से इंटरव्यू में इस बात को दोहराया है कि राहुल गांधी ठीक कहते हैं कि ‘हां कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है’. जावेद आगे कहते हैं कि राहुल गांधी मुस्लिम अकलियत के साथ बैठक कर रहे हैं और जल्द ही उनकी अध्यक्षता में मुस्लिमों का एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.’

Sambit Patra

@sambitswaraj

In an interview to,इंक़लाब, Congress’ Minority Cell President Nadeem Javed has reiterated that Rahul Gandhi was right in saying “हाँ,हम मुसलमानों की पार्टी है” ..Mr Javed further says RahulGandhi is meeting Muslim अकलियत and very soon He will be presiding over a Muslim Convention

बीजेपी प्रवक्ता के इस दावे के बाद कांग्रेस सोमवार को बचाव की मुद्रा में नजर आई. पार्टी नेता नदीम जावेद ने सफाई देते हुए कहा कि संबित पात्रा जो दावा कर रहे हैं उस तरह का बयान उन्होंने कभी नहीं दिया. जावेद ने कहा, ‘ जो मेरा बयान बताया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत, तथ्यों से परे है. राजनीतिक साजिश के तहत ये सब किया जा रहा है.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैंने कहा था कि अगर भारत को सुपर पावर बनना है तो पिछड़ों और कमज़ोर तबकों को साथ लेकर चलना होगा और कांग्रेस उनकी पार्टी है. यही राहुल गांधी की सोच है, उन्होंने कहा भी है, यही गांधी, नेहरू और मौलाना आज़ाद की सोच है.’

कैसे शुरू हुई  खींचतान

दरअसल कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान से शुरू हुई सियासत तेज होती जा रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर 2019 के चुनाव में बीजेपी जीतकर केंद्र में आती है तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा.

थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोल दिया. संबिता पात्रा ने कहा था कि ‘हिन्दू पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग करके कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुस्तान के लोकतंत्र और देश के हिन्दुओं पर प्रहार किया है. राहुल गांधी को थरूर के बयान पर माफी मांगनी चाहिए. संबित पात्रा ने कहा, ‘शशि थरूर का कहना कि अगर 2019 में बीजेपी सरकार बनाती है तो भारत ‘हिन्दू पाकिस्तान’ बन जाएगा. इससे ज्यादा आपत्तिजनक विषय भारत के लिए और कोई नहीं हो सकता है. ‘हिन्दू पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग करके कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुस्तान के लोकतंत्र और देश के हिन्दुओं पर प्रहार किया है.’
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button