हाथरस कांड : सीएम योगी ने मृतक युवती के पिता से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर की परिवार के लिए सहायता की बड़ी घोषणा

हाथरस कांड : सीएम योगी ने मृतक युवती के पिता से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की। सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।

हाथरस जिले में दलित लड़की के साथ कथित गैंगरेप और उसकी हत्या मामले में देश भर में उबाल है. एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस घटना का संज्ञान ले चुके हैं. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाथरस में पीड़िता के पिता से वीडियो कॉलिंग पर बात की है।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री से आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री ने बच्ची के पिता को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और प्रशासन को पीडित परिवार की हर संभव मदद के निर्देश दिए है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार के लिए बड़ी घोषणाएं कीं. इसमें परिवार को कुल 25 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध की जाएगी. परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक नौकरी दी जाएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button