हाथरस : कोरोना के संदिग्ध मरीज का इलाज कर रहे सालिगराम हॉस्पिटल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा

हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित सालिगराम हॉस्पिटल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की. जिसमें अस्पताल को अवैध तरीके से संचालित पाया गया. अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीज को इलाज के लिए रखा गया था. फिलहाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है और कार्यवाही करने में जुटे हुए हैं।

  • दरअसल आपको बता दें कि हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित सालिगराम हॉस्पीटल संचालित किया जा रहा है.
  • वहीँ इस अस्पताल में एक कोरोना के मरीज का अवैध तरीके से इलाज किया जा रहा था.
  • जिसकी शिकायत किसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की तो अधिकारियों ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल पर छापामार कार्यवाही की.
  • वहीं अस्पताल मैं जाकर अस्पताल से संबंधित कागजात जब संचालक से मांगी गई
  • तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका.

वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अस्पताल को अवैध तरीके से संचालित किए जाने के कारण सील कर दिया।

  •  पुलिस को बुलाकर मामले में कार्यवाही की है.
  • ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की इस कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टरों में भगदड़ मची हुई है।
  • जब इस मामले में हाथरस के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल हमें सूचना मिली थी कि रामोजी रिसोर्ट कैंपस में संचालित हो रहे सालिगराम हॉस्पीटल के अवैध तरीके से संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई.
  • जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आज छापेमारी की गई है.
  • अस्पताल में कल कोरोना के मरीज को अवैध तरीके से भर्ती कर उसका इलाज किया गया.
  • जो कि नियम के विरुद्ध है.
  • जब अस्पताल के लाइसेंस और डिग्री चेक की गई तो वह कुछ भी नहीं बता सके.
  • फिलहाल अस्पताल को चीज कर दिया गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button