हाथरस : सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहे ये लोग

हाथरस मे सरकार की  खासी किरकिरी कराने के बाद भी कुछ बड़े लोग अपनी ख़ुराफ़ात से बाज नही आ रहे है। सुलखान सिंह के बाद हितेश अवस्थी दूसरे डीजीपी है जो सौ फ़ीसदी ईमानदार है। अब क़ानून व्यवस्था ख़राब होने के लिये उनको हटाने की चर्चा जानबूझकर करायी जा रही है। 

बाइक घोटाले मे भी डीजी आरपी सिंह गंगा नहा चुके है

EOW के बदनाम डीजी आरपी सिंह के क़रीबी दावा कर रहे है कि उनके लिये हरी झंडी एक ताकतवर अफसर ने दे दी है। मेरठ मे सैकड़ों करोड़ के बाइक घोटाले मे भी डीजी आरपी सिंह गंगा नहा चुके है।

खि़लाफ षड्यंत्रों की कहानी तैयार होना शुरू हो गयी है

जानकर वहॉ किसी एसपी की तैनाती ना करके एक एएसपी के ज़रिये करोड़ों के बारे न्यारे होने की चर्चा आम है। मौजूदा डीजीपी के रहते तैनातियों मे पैसे की लूट पहले जैसी नही हो पा रही तो उनके खि़लाफ षड्यंत्रों की कहानी तैयार होना शुरू हो गयी है !

कुछ लोग अपने स्वार्थ के चलते यह खेल खेलने मे जुट गये है

विभाग के ईमानदार अफसर कहते है सु्लखान सिंह के बाद हितेश अवस्थी दूसरे सौ फ़ीसदी ईमानदार डीजीपी बने है ! इनको हटाया जाना योगी सरकार के लिये बहुत नुक़सान दायक साबित होगा पर कुछ लोग अपने स्वार्थ के चलते यह खेल खेलने मे जुट गये है !

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button