हार के बाद भी इस ‘चीज़’ से खुश हैं वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर

टेस्ट सीरीज़ में करारी शिकस्त के बाद पहले वनडे मुकबाले में भी वेस्टइंडीज़ की रूठी किस्मत उनके नाराज़ रही. हालांकि मेहमान टीम के कप्तान जेसन होल्डर अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं, खासकर अपनी टीम के बल्लेबाज़ों से.

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ रविवार को मिली आठ विकेट की करारी हार के बावजूद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की है. वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमेर के 106 रनों के बाद केमार रोच-देवेंद्र बिशू की उपयोगी पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके बावजूद टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी.

होल्डर ने मैच के बाद कहा, “बल्लेबाजों के प्रयासों से खुश हूं. हेटमेर ने असाधारण बल्लेबाजी की. लेकिन हमें गेंद से और अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.”

भारत ने कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 246 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज को आठ विकेट से करारी मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि रोहित और कोहली की तूफानी पारियों ने उन्हें मैच से दूर कर दिया.

उन्होंने कहा, “कोहली और रोहित को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने मैच को हमसे दूर कर दिया. उम्मीद है कि हम दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल 322 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रोहित और विराट ने ऐसी पारियां खेलीं कि मेहमान टीम के लिए मैच में कोई उम्मीद नहीं बची.

इसके अलावा वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने कहा कि भारत जैसी टीम के सामने कोई स्कोर कम हो सकता है. मैच के बीच में मुझे लगा था कि 320 का स्कोर ठीक रहेगा. लेकिन हम कम से कम 30 रन पीछे रहे.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button