‘हिटमैन’ रोहित ने सबसे तेज टी-20 शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

इंदौर। टीम इंडिया के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में शतक ठोक दिया. इसी के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल टी-20 में डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

इससे पहले 29 अक्टूबर 2017 को अफ्रीकी स्टार डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था. इस मैच में भारतीय पारी के 11 ओवर खत्म होने तक रोहित के 34 गेंदों में 97 रन थे. 12वें ओवर में मैथ्यूज गेंदबाजी करने आए, जिसकी दूसरी गेंद पर रोहित ने चौके के साथ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे.

इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

1. डेविड मिलर – 35 गेंद बनाम बांग्लादेश 2017/ 1. रोहित शर्मा – 35 गेंद बनाम श्रीलंका 2017

2. रिचर्ड लेवी – 45 गेंद बनाम न्यूजीलैंड 2012

3. फाफ डु प्लेसिस – 46 गेंद बनाम वेस्टइंडीज 2015

4. लोकेश राहुल – 46 गेंद बनाम वेस्टइंडीज 2016

आपको बता दें कि यह रोहित शर्मा का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल शतक है, इससे पहले उन्होंने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 106 रन बनाए थे. रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी-20 में दो शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले 4 बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं. 

इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – विरुद्ध साउथ अफ्रीका (117 रन) 2007 / विरुद्ध इंग्लैंड (100* रन) 2016 – 2 शतक

2. इविन लुइस (वेस्टइंडीज) – विरुद्ध भारत (100 रन) 2016/ विरुद्ध भारत (125* रन) 2017 – 2 शतक

3. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) – विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (116* रन) 2010/ विरुद्ध बांग्लादेश (123 रन) 2012 – 2 शतक

4. कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) – विरुद्ध बांग्लादेश 2017 (101 रन) / विरुद्ध भारत (109* रन) 2017 – 2 शतक

5. रोहित शर्मा (भारत) – विरुद्ध साउथ अफ्रीका 2015 (106 रन) / विरुद्ध श्रीलंका (118 रन) 2017 – 2 शतक

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अपनी 118 रनों की पारी के दौरान रोहित ने 10 छक्के लगाए और इस मामले में उन्होंने युवराज सिंह के 7 छक्कों के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया. युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ और 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 14 छक्के लगाए थे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button