हिमाचल प्रदेश : मंडी की आवासीय इमारत में लगी आग, पांच लोगों की मौत

मंडी।  हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार तड़के एक आवासीय परिसर में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस इमारत में लगी आग में पांच लोगों की मौत की खबर है. जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. दमकल और पुलिस द्वारा मौके पर आग बुझाने का प्रयास और बचाव अभियान जारी है. मंडी के एडीएम में राजीव कुमार का कहना है कि माना जा रहा है कि यह घटना एलपीजी सिलेंडर के फटने से हुई है. आग की यह घटना मंडी के नेर चौक इलाके में मौजूद इमारत में हुई है. आग लगने के बाद जिले के आलाधिकारियों ने बचाव और आग बुझाने का काम तेजी से शुरू करवाया है. आग की इस घटना के कारण आसपास की इमारतों से भी एहतियातन लोगों को निकाले जाने की सूचना है.

 

बात दें कि मंडी के ही ग्राम पंचायत भराडू के नौण गांव में शनिवार रात लगी आग में तीन गोशालाएं भी जलकर राख हो गई थी. इस घटना में कई मवेशी भी जिंदा जल गए थे. जबकि कई बुरी तरह झुलसे थे. इस आग का कारण भी पता नहीं चल पाया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button