हैदराबाद के एक मॉल में ट्रांसजेंडर्स को घुसने से रोका

transतहलका एक्सप्रेस

हैदराबाद। हैदराबाद में एक ट्रांसजेंडर को मॉल में घुसने से रोकने का मामला सामने आया है। विजयंती मोगली नाम की ट्रांसजेंडर ने मॉल के सिक्यॉरिटी इन्चार्ज पर आरोप लगाया है कि एक फिल्म के लिए टिकट खरीदते वक्त उसने बदतमीजी की और मॉल में घुसने से रोक दिया।

विजयंती ने बताया, ‘हम फिल्म का टिकट लेने के लिए लाइन में लगे थे कि तभी एक व्यक्ति ने आकर हमसे कहा कि यहां क्या कर रहे हो, हटो तुम लोग यहां नहीं आ सकते।’

विजयंती ने कहा कि हमने जब उससे पूछा कि वह कौन है तो उसने अपना आईडी कार्ड निकालकर खुद को मॉल का सिक्यॉरिटी इन्चार्ज बताया।

उन्होंने बताया, ‘हमने जब उससे कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का उल्लंघन कर रहा है तो उसने हमें डांटते हुए चुप होने को कहा।’

विजयंती ने कहा, ‘इतना सब होने के बाद जैसे ही मैंने इंग्लिश में बोलना शुरू किया, वह घबरा गया। उसने हमसे कहा कि आप गलत समझ रही हो, मेरे कहने का यह मतलब नहीं था।’

हालांकि मामले में मॉल मैनेजमेंट की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं एलजीबीटी कम्युनिटी के लिए काम करने वाले एक संगठन ने मॉल की तरफ से सार्वजनिक माफी मंगवाने के लिए प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button