1 अगस्त को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा पाने वाली 27वीं टीम बनेगा नेपाल

नई दिल्ली। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा पाने वाली सबसे नयी टीम नेपाल अपना पहला वनडे 1 अगस्त एम्सटेलवीन में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके साथ ही नेपाल वनडे में पदार्पण करने वाली दुनिया की 27वीं टीम बन जाएगी. इस साल आयरलैंड और अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था जबकि उपमहाद्वीप की टीम नेपाल को हाल में आईसीसी ने वनडे का दर्जा मिला था. नेपाल का पहला मैच उस नीदरलैंड से है जिसने 1996 विश्व कप में अपना पहला वनडे खेला था.

नेपाल की टीम में पारस खड़का के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं. वह टीम के कप्तान भी है. लेग स्पिनर संदीप लेमिचाने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी बने थे. दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें खरीदा.

संदीप आईपीएल नीलामी में शामिल एकमात्र नेपाली खिलाड़ी थे. इस 17 वर्षीय क्रिकेटर को उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपए में खरीदा गया. इस लेग स्पिनर ने 2016 में अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे नेपाल आठवें स्थान पर रहने में सफल रहा था. संदीप ने 6 मैचों में 17 की औसत और 4.67 के इकोनोमी रेट से 14 विकेट लिये थे और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर थे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button