1 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम भी हुए कम, क्या है आज का रेट?

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी में लोगों को पिछले 10 दिन में कुछ राहत मिली है. कर्नाटक चुनाव के 15 मई को रिजल्ट आने के बाद तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया था. लेकिन अब तेल कंपनियां पिछले कुछ दिनों से लगातार दामों में कमी कर रही हैं. दामों में यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आ रही कमी के कारण आ रही है. शुक्रवार को लगातार दसवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई है. शुक्रवार सुबह पेट्रोल में 21 पैसे और डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.

पेट्रोल 77.42 रुपये प्रति लीटर
इस तरह पेट्रोल 10 दिन में 1 रुपये सस्ता हो गया है, वहीं डीजल के दाम 73 पैसे नीचे आए हैं. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 77.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबिक 29 मई को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये थी. राजधानी में शुक्रवार को डीजल 68.58 रुपये लीटर बिक रहा है, 10 दिन पहले इसका रेट 69.31 रुपये था. कटौती के बाद चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट सबसे कम दिल्ली में हैं. मुंबई में अभी भी पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है. यहां पेट्रोल 85.24 रुपये और डीजल 73.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

पेट्रोल के दाम (रुपये प्रति लीटर)
08 जून 07 जून 29 मई
दिल्ली 77.42 77.63 78.43
कोलकाता 80.07 80.28 81.06
मुंबई 85.24 85.45 86.24
चेन्नई 80.37 80.59 81.43
डीजल के दाम (रुपये प्रति लीटर)
08 जून 07 जून 29 मई
दिल्ली 68.58 68.73 69.31
कोलकाता 71.13 71.28 71.86
मुंबई 73.02 73.17 73.79
चेन्नई 72.4 72.56 73.18

 

6 डॉलर प्रति बैरल गिरे क्रूड के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 10 दिनों कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड के दाम 77.12 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए. पिछले 10 दिनों में इसमें करीब 6 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है. तेल कंपनियां गिरते क्रूड का फायदा घरेलू बाजार में दे रही हैं. यही कारण है कि लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है.

क्रूड के सस्ते होने का मिल रहा है फायदा
बाजार के जानकारों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा दिख रहा है. तेल कंपनियां दाम नहीं बढ़ा रही हैं. हालांकि, पिछले एक महीने में पेट्रोल-डीजल में जो बढ़ोतरी हुई थी उसके मुकाबले कटौती बहुत मामूली है. लेकिन, आने वाले दिनों में फायदा और दिख सकता है. 22 जून को होने वाली ओपेक देश की बैठक से नतीजे निकलने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि पेट्रोल-डीजल में कटौती जारी रहेगी या नहीं. अनुमान है कि ओपेक देशों की बैठक के बाद कच्चे तेल के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button