10 महीने के लंबे इंतजार के बाद रोनाल्डो ने 100वें इंटरनेशनल गोल का लक्ष्य किया पूरा

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 10 महीने के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को अपना 100वां इंटरनेशनल गोल पूरा कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि नेशंस कप में स्वीडन के खिलाफ हासिल की। यह मैच पुर्तगाल ने 2-0 जीता। दोनों गोल रोनाल्डो ने 45वें और 72वें मिनट में किए। पुर्तगाल का अगला मैच 8 अक्टूबर को स्पेन से होगा।

35 वर्षीय रोनाल्डो ने हाफटाइम से कुछ देर पहले ही 45वें मिनट में फ्री-किक के जरिए मैच का पहला गोल दागा. इसके बाद उन्होंने 73वें मिनट में अपना और टीम के लिए दूसरा गोल दागा. रोनाल्डो साथ ही 100 अंतर्राष्ट्रीय गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबालर बन गए हैं. रोनाल्डो से पहले ईरान के अली देई 109 अंतर्राष्ट्रीय गोल कर चुके हैं.

रोनाल्डो ने इस उपलब्धि के बाद कहा, “मैं 100 गोल करने की उपलब्धि को छूने में सफल रहा और अब मैं रिकॉर्ड (109) के लिए तैयार हूं. यह कदम दर कदम है. मैं जुनूनी नहीं हूं क्योंकि मेरा मानना है कि रिकॉर्ड स्वाभाविक तरीके से आते हैं.”

ग्रुप 3 में पुर्तगाल की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने घर में पहले मैच में क्रोएशिया को 4-1 से हराया था. अपने तीसरे मैच के लिए पुर्तगाल की टीम अब अक्टूबर में फ्रांस का दौरा करेगी. वहीं, पेरिस में खेले गए एक अन्य मुकाबले में 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस ने विश्व कप फाइनल की पुनरावृत्ति करते हुए एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की और 2018 विश्व कप उपविजेता क्रोएशिया को 4-2 से करारी शिकस्त दी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button