’10-10 रुपए लेकर सचिवालय के अंदर जाने देते हैं सचिवालय के भ्रष्ट सुरक्षाकर्मी’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक पाए जाने से हड़कंप मच गया है। जांच के दौरान पाए गए पदार्थ की पुष्टि शुक्रवार को फॉरेंसिक जांच के बाद PETN विस्फोटक के रूप में हुई। लेकिन बड़ी बात जो सामने आ रही है कि सचिवालय की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले वहां के सुरक्षाकर्मी ही है। ऐसा कहा जाता है कि ये भ्रष्ट सुरक्षाकर्मी  सचिवालय में ऐसी गाड़ियां जिनके पास अंदर जाने का पास नहीं होता, उनसे अपनी जेब गर्म करके अंदर जाने की इजाजत दे देते हैं। सचिवालय के अंदर जाने के लिए मौजूद सुरक्षा गार्ड’दस-दस रुपए’ में भी समझौता कर प्रवेश देते हैं।

सवालविधान सभामेंअति घातक विस्फोटक पहुँचने कानहीहै सवाल उ0प्र0केयशस्वीCM
कीसुरक्षा काहै आतंकी उन्हें निशाना बनाना
चाहतेहैमैं NIA CBIजाँचमांग

सुरक्षाकर्मियों का ये गोरखधंधा आज से नहीं बल्कि कई सालों से चला आ रहा है।  सचिवालय में हर रोज हजारों गाड़ियां अंदर जाती हैं लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी बिना किसी जांच के अपनी जेब गर्म होते ही प्रवेश दे देते हैं। यूपी बीजेपी प्रवक्ता आईपी सिंह ने इंडिया संवाद को बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में ऐसे विस्फोटक पद्रार्थ का मिलना आसान बात नहीं हैं। इसे हमें गंभीरता से लेना होगा। वहीं सुरक्षाकर्मियों के मामले पर उन्होंने बताया कि, निश्चित तौर पर अपनी जरुरत के मुताबिक सुरक्षाकर्मी हर आने-जाने वाली गाड़ियों से वसूलते हैं और बिना पास की गाड़ी को भी अंदर जाने की इजाजत आसानी से दे देते हैं। इन सुरक्षाकर्मियों की हालत तो होमगार्ड सेवा के कर्मचारियों से भी बदतर होती जा रही है।

1- target विपक्ष के नेता नही थे उनकी कोई पहचान नही है उ0प्र0के यशस्वी CM पूज्यनीय योगी जी थे ये आतंकी कार्यवाहीहै लगता है CBI
जाँच हो

2- सपा नेता रामगोविंद यादव कीUPमेंकोई पहचान नहीहै CM कोआतंकवादियों
नेलक्ष्य बनाया लेकिन योगीजी की भाग्यसे विस्फोटक विपक्ष कुर्सीके निचेरखा

योगी आदित्यनाथ थे टारगेट

राजनीति के अंदर खानों में चर्चा तेज है कि इस साजिश का शिकार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ही बनाया जाना था। क्योंकि सीएम का 11 जुलाई को ही हाउस लगना था जिसकी जानकारी सभी कोलपहले से ही थी। इस पर मामले पर बीजेपी का कहना है कि ये विपक्ष की सोची-समझी चाल भी हो सकती हैं इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।  राजनीति से जुड़े लोगों के अलावा भी लोगों को प्रवेश

प्रवक्ता आईपी सिंह ने इंडिया संवाद को बताया कि सचिवालय में राजनीति के अलावा और भी कई लोगों को प्रवेश मिल जाता है तो सवाल यही है कि आखिर वे लोग अंदर कैसे आ जाते है जब बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात है। तो जाहिर है कि सुरक्षा में ही सेंध हैं।

गेटों के चेक प्वाइंट पड़े हैं खराब

इंडिया संवाद को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सचिवालय के गेटों के चेक प्वाइंट खराब पड़े हैं। जिससे किसी की भी गाड़ी को आसानी से अंदर प्रवेश कराया जा सकता है।

क्या  सचिवालय गेट से इंट्री इतनी आसान

जब बीजेपी प्रवक्ता आईपी सिंह से इंडिया संवाद ने सवाल पूछा कि क्या सचिवालय में बिना पास की गाड़ियों से वसूली कर इंट्री दी जाती है तो उन्होंने इस बात से सहमति जताते हुुए कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी  अपनी मुठ्ठी गर्म कर बिना पास की गाड़ियों को अंदर जाने की इजाजत बेहद आसानी से दे देते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button