10th 12th exam date 2021: बच्चों का खत्म हुआ इंतजार, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा तारीख का हुआ ऐलान

इसी बीच सरकार ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board exam) की तिथियों (Exam Date) का ऐलान कर दिया है। कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होने के साथ

कोरोना के मद्देनजर इस बार विद्यार्थियों को पठन-पाठन में कई परेशानियां हुई हैं। कोरोना महामारी ने स्कूली बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डाल दिया है। देखते-देखते पूरा साल गुजर चुका है। वहीं, अब उन छात्रों की टेंशन और बढ़ गई है, जिन्हें बोर्ड की परीक्षाओं (board exam) में शामिल होना है।

इसी बीच सरकार ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board exam) की तिथियों (Exam Date) का ऐलान कर दिया है। कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होने के साथ ही राज्य में त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (टीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक, परीक्षाएं 10 मई से शुरु होंगी।

CBSE 12 Board Exam :

 

बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को 10 मई से आयोजित करने का फैसला किया गया है, जो कि 7 जून तक जारी रहेंगी। बोर्ड की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि इस हफ्ते ही एग्जाम डेटशीट जारी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- बलिया : NCC कैंप पहुंच डीएम-एसपी ने बढ़ाया कैडेट्स का हौसला

बोर्ड अध्यक्ष भबतोष साहा ने बताया कि इस साल परीक्षार्थियों के लिए विषम और सम संख्या वाले प्रश्नपत्रों के दो सेट होंगे। विषम रोल नंबर वाले छात्रों को प्रश्न पत्रों का विषम सेट दिया जाएगा और जिनके पास एक समान रोल नंबर होगा, उन्हें भी प्रश्न पत्रों का एक सेट मिलेगा। मध्यमा के परीक्षार्थियों के लिए, थ्योरी पेपर को 80 अंकों के साथ सेट किया जाएगा, जबकि बाकी 20 अंकों को 5 अंकों से लिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक वीकली टेस्‍ट और इंटरनल प्रोजेक्ट या असाइनमेंट होंगे और बाकी के 10 अंक प्री-बोर्ड परीक्षाओं से आएंगे।

Board exam

ये भी पढ़ें- Budget 2021: जानिये आम बजट को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा ?

 

इंटर के छात्र 70 अंकों की थ्योरी परीक्षाओं के लिए उपस्थित होंगे, जबकि बाकी 30 अंक वास्तविक प्रयोगों से 20 अंकों में शामिल होंगे, व्यवहारिक नोटबुक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं में से प्रत्येक में 5 अंक होंगे। हर सब्जेक्ट के लिए पासिंग मार्क 30 के बजाय 33 होगा, जो कि नए सिलेबस के लिए और पुराने सिलेबस पैटर्न के लिए पासिंग मार्क 30 ही रहेगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button