बड़ी खबर: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान…

कोरोना के मद्देनजर इस बार विद्यार्थियों को पठन-पाठन में कई परेशानियां हुई हैं। कोरोना महामारी ने स्कूली बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डाल दिया है।

कोरोना के मद्देनजर इस बार विद्यार्थियों को पठन-पाठन में कई परेशानियां हुई हैं। कोरोना महामारी ने स्कूली बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डाल दिया है। देखते-देखते पूरा साल गुजर चुका है। वहीं, अब उन छात्रों की टेंशन और बढ़ गई है, जिन्हें अगले साल बोर्ड की परीक्षाओं (board exam) में शामिल होना है।

इसी बीच सरकार ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board exam) की तिथियों (Exam Date) का ऐलान कर दिया है। तमाम परेशानियों के बावजूद सत्र में देरी न हो, इसके मद्देनजर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

साल 2021 को होने वाले 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर तारीखों की घोषित कर दी गई है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी, जो कि 26 मार्च को खत्म होंगी।

बता दें कि जैक सभागार में बोर्ड परीक्षा (Board exam) को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में और भी कई अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान जैक अध्यक्ष ने तमाम परीक्षा केंद्र संचालकों को जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इसके अलावा तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को भी सही ढंग से इंस्टॉल करने का निर्देश दिये गये हैं।

ये भी पढ़े-मकर संक्रांति के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना बिगड़ जाएंगे भाग्य

गौरतलब है कि इस बार 60 फीसदी सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं ली जाएंगी और इसी के तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी भी कराई जा रही है।

10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 22 दिसंबर से फिजिकल तरीके से स्कूल भी खोले गए हैं। बोर्ड परीक्षा (Board exam) की तैयारी को लेकर विद्यार्थी शिक्षकों से परामर्श भी ले रहे हैं।

आपको बता दें कि वर्ष 2020 में 11 से 28 फरवरी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित हुई थी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। 10वीं की परीक्षा को लेकर 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और 12वीं यानी इंटरमीडिएट के लिए 471 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा सके।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button