11 गेंदों में आउट हो गई श्रीलंका की आधी से ज्यादा टीम

इंदौर। इंदौर के टी-20 मुकाबले में रोहित की आंधी के बाद भारत के स्पिनरों ने भी जलवा दिखाया. हालांकि श्रीलंका ने भी तेज शुरुआत करते हुए पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करना शुरू किया. 35 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की टीम एक समय दो विकेट पर 145 रन बना लिए. लेकिन उसके बाद विकेटों को पतझड़ लग गया. 145 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा. उसके बाद 155 से 172 रन पहुंचने तक पूरी टीम आउट हो गई. महज 11 गेंदों में श्रीलंका की आधी से ज्यादा टीम आउट हो गई.

कुलदीप-चहल की घूमती गेंदों में उलझे

मैच के दौरान कुसल परेरा ने जब चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर चौके-छक्के लगाए तो रोहित और धोनी ने उनके पास आकर समझाया. इसका असर ये हुआ कि कुलदीप ने एक ओवर में कुसल परेरा सहित तीन विकेट झटक लिए. विकेट पतन की शुरुआत चहल ने थी. उनकी गेंद थरंगा के बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर हवा में लहरा गयी थी. कुलदीप ने अगले ओवर में कप्तान तिसारा परेरा (0) और कुसल परेरा दोनों को सीमा रेखा के पास में कैच करवाया जबकि असेला गुणरत्ने (0) को धोनी ने स्टंप आउट किया. चहल ने भी अपने अगले ओवर में तीन विकेट लिये जिसके बाद श्रीलंकाई पारी समाप्त होने में समय नहीं लगा. एंजेलो मैथ्यूज गेंदबाजी करते समय चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे.

महंगा पड़ा राहुल का कैच छोड़ना 

इससे पहले टॉस हारने के बाद रोहित और केएल राहुल ने पावरप्ले के छह ओवरों में 59 रन बना दिए. राहुल इस बीच जब छह रन पर थे, तब एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर सदीरा समरविक्रम ने उनका कैच छोड़ा. श्रीलंका को यह गलती काफी महंगी पड़ी. रोहित ने अपने पहले 50 रन 23 गेंदों पर बनाये, लेकिन अगला पचासा केवल 12 गेंदों पर पूरा किया.

रोहित ने डेविड मिलर की बराबरी की

रोहित ने 43 गेंदों पर 12 चौकों और दस छक्कों की मदद से 118 रन बनाये. उन्होंने केवल 35 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा करके दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के विश्व रिकार्ड की बराबरी की. रोहित ने केएल राहुल (49 गेंदों पर 89 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 165 रन की रिकार्ड साझेदारी की.

19 रन में गिरे सात विकेट

श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 17.2 ओवर में 172 रन ही बना पायी. कुसल परेरा की 37 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से खेली गयी 77 रन की पारी तथा उपुल थरंगा (29 गेंदों पर 47) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिये 109 रन की साझेदारी से श्रीलंका का स्कोर एक समय दो विकेट पर 145 रन था, लेकिन युजवेंद्र चहल (52 रन देकर चार विकेट) और कुलदीप यादव (52 रन देकर तीन विकेट) ने इसके बाद 19 रन के अंदर सात विकेट निकालकर मैच को एकतरफा बना दिया. भारत ने कटक में खेला गया पहला मैच 93 रन से जीता था. श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 24 दिसंबर को मुंबई में होगा.

कोई भी स्कोर नहीं था सेफ

रोहित ने मैच के बाद कहा कि बल्लेबाजी के लिये यहां स्थिति आदर्श थी. मैंने लाइन में आकर गेंद हिट करने की कोशिश की और इसमें मैं सफल रहा. यहां पर किसी भी स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था. केएल राहुल बहुत अच्छी फार्म में है.

वहीं श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने इसे अपने लिये कठिन श्रृंखला बताया. उन्होंने कहा कि यह कड़ी श्रृंखला रहीं. लक्ष्य बहुत बड़ा था. हम रणनीति के अनुसार नहीं चल पाये. चोटिल एंजेलो मैथ्यूज का अब अगले मैच में खेलना संभव नहीं लगता है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button