11 मिनट तक ‘क्लिनिकली डेड’ होने के बाद जिंदा हुए थे अमिताभ

big-b2
कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान इसी शॉट में अमिताभ को पेट में चोट लगी थी।
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को अपना बर्थडे मना रहे हैं। मुंबई में अपने घर के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया। लेकिन 33 साल पहले फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान जख्मी होने वाले अमिताभ 11 मिनट तक ‘क्लिनिकली डेड’ होने के बाद जिंदा हुए थे।
कैसे जख्मी हुए थे अमिताभ?
> 26 जुलाई 1982 बेंगलुरु के यूनिवर्सिटी कैंपस में फिल्म कुली की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान गलती से पुनीत इस्सर ने अमिताभ को जख्मी कर दिया था।
> घटना के वक्त अमिताभ बच्चन डुप्लिकेट के बजाय खुद ही शॉट दे रहे थे। उस शॉट में अमिताभ को पहले टेबल पर गिरना था फिर घूमते हुए जमीन पर गिरना था।
> लेकिन शूटिंग के वक्त कूदते ही टेबल का किनारा उनके पेट में लगा। चोट लगने के बाद काफी खून बहा था। कहा जाता है कि पुनीत के पंच के कारण यह हादसा हुआ था।
कैसे बची थी जान?
> फिल्म के सेट पर हादसे के बाद अमिताभ को बेहतर इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल लाया गया था।
> इलाज के दौरान स्प्लेनेक्टोमी की गई, लेकिन अमिताभ की हालत में कुछ सुधार नहीं हुआ।
> उनके इलाज में लगे डॉक्टर 24 घंटे हॉस्पिटल में मौजूद रहे। इस दौरान अमिताभ बच्चन क्लिनिकली 11 मिनट के लिए डेड हो गए थे।
> बचाने की अंतिम कोशिश के तौर पर डॉक्टर्स ने अमिताभ को दिल में एड्रिनलीन का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद उनकी हालत तेजी से सुधरी थी। करीब दो महीने हॉस्पिटल में रहने के बाद वे घर लौटे थे।
चोट पर क्या कहते हैं अमिताभ?
> रिकवरी के बाद चोट पर अमिताभ ने कहा था, ”मैं नहीं जानता था कि मरने वाला हूं। मैं यह तो जानता था कि मेरे साथ कुछ बहुत बुरा हुआ है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मरने वाला हूं। जब मैं उस वक्त मैं कोमा में था।”
> अमिताभ ने कहा, ”मैं बेहोश था। यह वक्त मेरी फैमिली के लिए बहुत मुश्किल भरा था। हालांकि, वे लोग किन हालात से गुजर रहे थे, यह मुझे समझ में नहीं आ रहा था। मुश्किल दौर उस वक्त फिर से शुरू हुआ, जब मैं ठीक हो गया।”
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button