118 लोगों को ले जा रहा लीबियाई प्लेन हाइजैक, माल्टा में हुई लैंडिंग

malta-airportमाल्टा। लीबिया में 118 लोगों को ले जा रहे अफ्रीकियाह एयरवेज के पैसेंजर प्लेन एयरबस ए320 को हाइजैक करने की खबर है। अगवा किए जाने के बाद प्लेन को अचानक माल्टा ले जाया गया। माल्टा के प्रधानमंत्री जॉसेफ मस्कट के ट्वीट के अनुसार, प्लेन को माल्टा में लैंड किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लेन में दो लोग घुसे और उन्होंने प्लेन हाइजैक कर लिया। फिलहाल सिक्यॉरिटी ऑपरेशन जारी है।

‘गार्डियन’ के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने अपने पास हथगोला होने की बात कही। उन्होंने विमान को उड़ाने की धमकी भी दी। सरकारी अफ्रीकियाह एयरवेज का विमान साउथ वेस्ट लीबिया के सेबा से त्रिपोली जा रहा था जब इसे अचानक माल्टा की ओर मोड़ दिया गया।

माल्टा में विमान की लैंडिंग के बाद वहां के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्विटर पर लिखा कि उनको विमान में हाइजैकर्स की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है। सिक्यॉरिटी आॅपरेंशंस शुरू कर दिए गए हैं। विमान में कुल 111 पैसंजर्स हैं। इसके अलावा, 7 क्रू मेंबर्स भी हैं। हाइजैकर्स को गद्दाफी समर्थक बताया जा रहा है। हाइजैकर्स ने संकेत दिए हैं कि वो यात्रियों को रिहा कर सकते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button