12वें जैन तीर्थंकर वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया गया

 Jain Tirthankara Vasupujya Lord salvation festival : श्री जैन धर्म प्रवद्र्धनी सभा की ओर से डालीगंज जैन मंदिर में चल रहे दशलक्षण पर्व पर मे आज मंगलवार को ब्रम्चर्य धर्म की पूजा, अनंत चतुर्दशी व्रत पूजा एवं श्रीजी की जयमाल के साथ ही जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया गया।

Jain Tirthankara Vasupujya Lord salvation festival

  • आपको बता दें, इस मौके पर निर्वाण लाडू चढाया गया।
  • कार्यक्रम की शुरुआत मूलनायक भगवान पाश्र्वनाथ के प्रथम अभिषेक ई0 पीके जैन से हुई।
  • कार्यक्रम की शुरुआत के बाद पांच वेदियो पर दुग्ध अभिषेक बोली के द्वारा जम्मू अनिल जैन
  • , छोटी शाह अमर चंद्र चंद्र जैन परिवार को तथा शांतिधरा को सौभाग्य संजय जैन नेपालगंज को प्राप्त हुआ।
  • पंचामृत अभिषेक विनय कुमार जैन, सुशील जैन ,रिंशू जैन, रितेश जैन, वीर कुमार जैन
  • , अंकित जैन, मनीष जैन द्वारा संपन्न हुआ।
  • पंचामृत अभिषेक के द्वारा करोना मुक्ति बीज अक्षरों के मंत्रोच्चार के द्वारा शरीर की निरोग काया
  • देने की प्रार्थना भगवान से की गई। पूजन में महिला मंडल की शुभा जैन, रूबी जैन, राधा जैन मौजूद रहे।
  • सभा के अध्यक्ष विनय कुमार जैन ने बताया कि 3 सितंबर को क्षमावाणी पर्व दोपहर 3 बजे मनाया जाएगा।
  •  #Jain #Tirthankara #Vasupujya #Lord #salvation #festival

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button