15 अगस्त को वक्फ से जुड़े मदरसों में लगाए जाएं ‘भारत माता की जय’ के नारे: यूपी शिया वक्फ बोर्ड

लखनऊ। यूपी शिया वक्फ बोर्ड ने चिठ्ठी लिख कर 15 अगस्त के दिन मदरसों में राष्ट्रगान और “भारत माता की जय” के नारा लगाने के निर्देश दिए हैं. बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि जितनी भी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं उन पर 15 अगस्त को झंडा रोहण कार्यक्रम में राष्ट्रगान के बाद ”भारत माता की जय” के नारे लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जो इस आदेश को नहीं मानेगा हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
रिजवी के बयान पर भड़के शिया धर्म गुरुओं ने कहा था कि उन्हें सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए. शिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी ने कहा था, ‘‘रिजवी एक अपराधी हैं जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा किया है और उसे अवैध तरीके से बेचा है.’’
वसीम रिज़वी ने इंडियन शिया अवामी लीग नाम से एक सियासी संगठन तैयार किया है. इसकी औपचारिक शुरुआत उन्होंने संगम नगरी इलाहाबाद से की थी. सियासी संगठन की एक वेब साइट भी लांच की गई है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]