15 अगस्त पर भी पुंछ में पाक की ओर से गोलीबारी, 4 नागरिकों की मौत

तहलका एक्सप्रेस, नई दिल्ली/जम्मू। भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भी जम्मू-कश्मीर के सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी नहीं थमी। शनिवार शाम को पुंछ जिले के चार सेक्टरों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ओर से भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर की गई भीषण गोलीबारी और मोर्टर बम दागने से एक सरपंच सहित चार नागरिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। बालाकोट में लोगों को खेतों में जाकर जान बचानी पड़ी। स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय स्थानों पर गोलीबारी का भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया। दोनों देशों के बीच सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ। घायलों में एक बच्चे के भी शामिल होने का अंदेशा है। सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की यह हरकत उस वक्त सामने आई है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा। दोनों देशों के बीच 23 अगस्त को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत होने जा रही है।

                                                                   हमले में घायल का इलाज करते डॉक्टर

पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान करामत हुसैन, अब्दुल रहमान और मोहम्मद अमीन के रूप में हुई। हुसैन यहां के बसोनी के सरपंच हैं। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने 13 और 14 अगस्त के बीच रात में बालकोटे इलाके में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर स्वचालित हथियारों से हमला किया।


13 अगस्त को पाकिस्तानी जवानों ने पुंछ जिले के भीमभेर गली (बीजी) सेक्टर में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर छोटे और स्वचालित हथियारों से हमला किया। 12 और 13 की रात में पुंछ, राजौरी और जम्मू जिले के किशनगती, भीमभेरगली और पल्लनवाला के तीन सेक्टरों में चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।
पिछले महीने 19 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिसमें तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। सरकार ने लोकसभा में बताया था कि 26 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने 192 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button