24 घंटे में पाक ने दूसरी बार तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ की 5 चौकियों पर की फायरिंग

ceasefireतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/जम्मू। पाकिस्तान ने 24 घंटे में दूसरी बार और इस महीने सातवीं बार सीजफायर तोड़ा है। पाक रेंजर्स ने जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में गुरुवार तड़के चार बजे बीएसएफ की 5 चौकियों को निशाना बनाया। इसके बाद, बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग सुबह तक जारी रही। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में तीन आम लोग इस फायरिंग में घायल हुए हैं। भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को बुलाकर लगातार सीजफायर तोड़े जाने पर विराेध जताया है।
इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार को भी जम्मू के अखनूर सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था। मोर्टार फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई थी। बीएसएफ के एक जवान समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में तीन लोगों के घायल होने के बाद वहां के लोग नाराज हो गए। उन्होंने सवाल किया- हमारा क्या कसूर है? हमारी किसी को फिक्र नहीं है। हमें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही।
भारत ने जताया विरोध
पाकिस्तान की ओर से इस महीने सातवीं बार सीजफायर तोड़े जाने के बाद भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को बुलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। हालांकि, बासित का भी यही दावा है कि पाकिस्तान ने भी बीएसएफ की फायरिंग के बारे में इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर को बुलाकर विरोध जताया है। पाकिस्तान की आर्मी ने भारत के एक ड्रोन को गिराने का दावा किया है। पाकिस्तान की न्यूज साइट ‘डॉन’ ने इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से बुधवार को यह खबर दी थी। आईएसपीआर ने ड्रोन की फोटो भी जारी की है। हालांकि, भारतीय सेना ने कहा है कि हमले में मार गिराया गया ड्रोेन उनका नहीं है।
आईएसपीआर के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी ने उसके कब्जे वाले कश्मीर के भिम्बर में एलओसी के पास यह ड्रोन गिरा दिया। दावा है कि यह भारत का स्पाई ड्रोन था, जो आर्मी की एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए आया था। पाकिस्तान की आर्मी का कहना है कि इस ड्रोन ने उनकी हवाई सीमा का उल्लंघन किया था। यही वजह है कि पाक सुरक्षा बलों ने इसे टारगेट कर मार गिराया। यह भी आरोप है कि भारत अपने इस ‘स्पाई ड्रोन’ का इस्तेमाल एरियल फोटोग्राफी के लिए कर रहा था।
 पिछले साल हुई थी 44 साल में सबसे भारी फायरिंग
पाकिस्तान से सटी इंटरनेशनल बॉर्डर 2313 किलोमीटर लंबी है। वहीं, जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल 772 किलामीटर लंबी है। पिछले साल अगस्त के बाद पाकिस्तान की भारी फायरिंग के कारण एलओसी के आसपास के गांवों के 32 हजार लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा था। 1971 के बाद यह पहला मौका था जब इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से इतनी ज्यादा फायरिंग हुई थी।
पाक ने कितनी बार किया सीजफायर वॉयलेशन जम्मू में फायरिंग पुंछ में फायरिंग
2013 347 93 15
2014 562 61 59
12 साल पहले हुआ था सीजफायर एग्रीमेंट
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर एग्रीमेंट नवंबर 2003 में हुआ था। दोनों देशों के बीच यह तय हुआ था कि इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर फायरिंग नहीं होगी। लेकिन पाकिस्तान ने हर साल कई-कई बार सीजफायर तोड़ा। इससे पहले 1949 में कराची एग्रीमेंट के बाद सीजफायर लागू हुआ था। इसे 1972 के शिमला समझौते के वक्त एलओसी में तब्दील कर दिया गया। बाद में वाजपेयी सरकार के वक्त 2003 में दोबारा सीजफायर लागू कराया गया।
मोदी-शरीफ जब भी मिले पाकिस्तानी आर्मी और रेंजर्स ने की हरकत
 1. पहली मुलाकात
26 मई 2014 को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी शरीफ से पहली बार मुलाकात हुई थी। तब पाकिस्तान की आर्मी और वहां के कट्टरपंथियों ने शरीफ के दौरे का विरोध किया था। एक महीने बाद जुलाई में पाक फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए थे।
 2. दूसरी मुलाकात
27 नवंबर 2014 नेपाल में सार्क समिट में मोदी अौर शरीफ के बीच मुलाकात हुई। इससे एक दिन पहले दोनों मिलने से कतराते रहे। इसकी वजह यह थी कि नवंबर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के कारण दोनों देशों के बीच तनाव था। 8 नवंबर 2014 को जम्मू-कश्मीर के उड़ी में फायरिंग में एक महिला की मौत हुई थी। एक जवान शहीद भी हुआ था।
 3. तीसरी मुलाकात
13 महीने में मोदी और नवाज तीसरी बार 10 जुलाई को रूस के उफा शहर में मिले। लेकिन इससे पहले 5 जुलाई को नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया। तीन अन्य इलाकों में पाकिस्तान ने फायरिंग की। 7 जुलाई को पाकिस्तान ने जम्मू से 20 किलोमीटर दूर अरनिया सेकटर में बीएसएफ की 6 पोस्ट पर फायरिंग की। 9 जुलाई को नॉर्थ कश्मीर के बारामूला सेक्टर में फायरिंग की। इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद भी चार बार पाकिस्तान सीजफायर वॉयलेशन कर चुका है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button