24 घंटे में कोरोना के 40 हजार नए मामले, सात लाख मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में पहली बार कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया है। हालांकि इस दौरान वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 22,663 लोग ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 40,425 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 681 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है। इसमें से 7 लाख 87 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और सक्रिय मरीज की संख्या 3 लाख 90 हजार 459 रह गई है। अब तक 27 हजार से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button