26 सितंबर को देवरिया आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

देवरिया:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 सितंबर को देवरिया आएंगे। मौसम में आए बदलाव के चलते उनके कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन किया गया है। अब देविरया चीनी मिल ग्राउंड में हेलीपैड बनाया जा रहा है। इससे पहले पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया था।

मुख्यमंत्री के देवरिया आने की आधिकारिक जानकारी मिलने के बाद देवरिया चीनी मिल ग्राउंड में हेलीपैड आदि का निर्माण शुरू कर दिया गया। टेंट डालकर स्वीस काटेज,सेफ रूम आदि बनाया जा रहा है। बारिश से निपटने के लिए जर्मन हैंगर बनाया जाएगा। दिनभर सफाई कर्मचारी परिसर को साफ करने में लग गए। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

अधिकारियों व कर्मचारियों का हाल यह रहा कि बारिश के चलते हवाई चप्पल पहनकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।ग्राउंड के चारो तरफ बैरिकेडिंग का काम दिनभर चलता रहा। बारिश होने के बावजूद तैयारी होती रही।

जारी नहीं हुआ पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन संभावना है कि जिला अस्पताल व अन्य स्थानों पर दौरा हो सकता है। इसको देखते हुए विभागों में तैयारी व रंगाई पोताई युद्धस्तर पर हो रही है। सिविल लाइन में डिवाइडर की पोताई कर चमका दिया गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button