30 फुट नीचे तालाब में गिरी बस, 35 की मौत

bus-patanaपटना। मधुबनी जिले में करीब 50 लोगों से भरी एक बस पानी से लबालब गहरे तालाब में गिर गई। इनमें से 35 लोगों के मरने की खबर है। मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही एक प्राइवेट ऑपरेटर की बस दोपहर साढ़े बारह बजे बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पास सुंदरकुड में जा गिरी। मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार ने मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

बेनीपट्टी के बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि बस में से 4 जिंदा लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बचाव कार्य के लिए मौजूद बीडीओ ने बताया कि हमें बस को तालाब से निकालने के लिए तुरंत एक क्रेन की जरूरत है। हम बस के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए इस तरह कुछ ज्यादा नहीं कर सकते।

बीडीओ ने बताया कि बस दिखाई नहीं दे रही, यह पूरी तालाब के पानी में डूब गई है। इतनी बुरी स्थिति में बस के अंदर अब किसी भी यात्री के बचने की संभावना ना के बराबर है। स्थानीय लोग और ड्राइवर्स बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

बेनीपट्टी पुलिस स्टेशन के एसएचओ मदन प्रसाद ने कहा कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो उग्र ग्रामीणों ने उन पर पथराव किया और खदेड़ कर बाहर कर दिया। बचाव कार्य जारी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button