360 डिग्री गेंद विवाद: युवी ने पूछा क्या यह बॉल लीगल है, पीटरसन ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली। बंगाल के खिलाफ सीके नायुडू ट्राफी मैच के दौरान उत्तर प्रदेश के युवा बायें हाथ के स्पिनर शिव सिंह की गैर पारंपरिक गेंद के 360 डिग्री रोटेशन को अंपायरों ने ‘डेड बॉल’ करार किया लेकिन उनका यह अजीबोगरीब एक्शन चर्चा का विषय बन गया. इस गेंद पर युवराज सिंह ने भी अपने फैंस से राय मांगी तो सिंगर बादशाह खान से लेकर केविन पीटरसन तक ने जवाब दिए.

पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 विश्व कप चैम्पियन टीम का सदस्य रहे शिव बंगाल की दूसरी पारी के दौरान गेंद फेंकने से पहले अचानक घूम गये और फिर उन्होंने गेंद फेंकी. भारत के बायें हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने इसकी वीडियो ट्वीट कर इसे ‘अजीब’ करार किया जिसके बाद 50 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हो गया. इस गेंद से भारत के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह भी खासे प्रभावित दिखे. युवी ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट कर पूछा कि क्या यह सही गेंद थी या नहीं.

युवी के इस सवाल पर मशहूर पॉप सिंगर बादशाह खान और केविन पीटरसन ने अपने विचार दिए. बादशाह ने इसे सही गेंद ठहराया तो वहीं केपी ने क्रिकेटर को पाई चकर कह डाला.

response to Yuvraj Singh on instagram

हालांकि शिव के इस गेंद को फेंकने से पहले ही अंपायर विनोद सेशन ने इसे डेड बॉल करार दिया था जिसके बाद यह गेंदबाज हताश हो गया. मैच कल्याणी में बंगाल क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला जा रहा था.

मैच थोड़ी देर के लिए रूक गया क्योंकि अंपायर ने शिव को बताया कि एमसीसी के नियमों के अनुसार यह गेंद अवैध कैसे थी. सोशल मीडिया पर यह चर्चा चल रही है कि अगर बल्लेबाज को स्विच हिट शाट लगाने की अनुमति है तो एक गेंदबाज गेंद फेंकने के दौरान 30 डिग्री का रोटेशन क्यों नहीं कर सकता.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button