4 घंटे बाद कोलंबो में मैच, इमरजेंसी पर टीम इंडिया ने दिया ये बयान

कोलंबो। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज शाम 7 बजे से निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. इस ट्राई सीरीज में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं. रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान हैं.

श्रीलंका में हालात बेकाबू

मैच से पहले श्रीलंका से एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल, श्रीलंका में इमरजेंसी लगा दी गई है. श्रीलंका में लगातार हिंसा के बाद स्थानीय सरकार ने इमरजेंसी लगाने का ऐलान किया.

श्रीलंका की सरकार ने दस दिन के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है. यह इमरजेंसी किस-किस इलाके में लागू रहेगा यह फिलहाल साफ नहीं है. खबरों के मुताबिक, मैच के कैंसल होने जैसी भी कोई बात फिलहाल तक सामने नहीं आई है. खबरों के मुताबिक, देश में हो रही हिंसक घटनाओं की वजह से आपातकाल लगाया है. वहां बौद्ध-मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव चल रहा है.

श्रीलंका में दंगों को लेकर टीम इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा है कि एमरजेंसी कैंडी शहर में है ना कि कोलंबो में . पूरी टीम इस समय कोलंबो में हैं.

इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एवं जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इस सीरीज के लिए आराम देकर नए चेहरों को टीम में शामिल किया है.

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इन खिलाड़ियों पर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने का दबाव रहेगा.

पहले टी-20 मैच के लिए संतुलित टीम का चयन करना कप्तान रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा. टीम का सही चयन एक कप्तान के रूप में रोहित की क्षमता को दर्शाएगा.

दूसरी तरफ, पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रही श्रीलंका की टीम इस सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से ग्रस्त है. ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का सीरीज से बाहर होना मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है.

मैथ्यूज के अलावा शेहान मदशंका और असेला गुणारत्ने भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं, इसलिए मेजबान टीम का पूरा दरोमदार दिनेश चांडीमल, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा और सुरंगा लकमल के कंधों पर होगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button