4 महीने ISIS से जंग लड़कर कनाडा लौटी एक्स-मॉडल, शेयर किए खौफनाक अनुभव

kurdओटावा (कनाडा)। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से लड़ने के लिए सीरिया गई कनाडा की एक पूर्व मॉडल अब घर वापस लौट आई है। आतंकियों के खिलाफ लड़ रहे कुर्द फाइटर्स की पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट के लिए चार महीनों तक जंग लड़ चुकीं 46 वर्षीय टाइगर सन वैंकुवर (कनाडा) की रहने वाली हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में टाइगर ने जंग के दौरान हुए खौफनाक अनुभव बांटे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह दोबारा से सीरिया लौटना चाहेंगी।
टाइगर एक बच्ची की मां हैं। उसका जन्म जाम्बिया में हुआ था। एक लेबनानी शख्स के साथ उनका रिलेशन था, जो अरेंज मैरिज करने के लिए उन्हें छोड़ गया था। सीरिया जाने से पहले उन्होंने आईएसआईएस का प्रोपेगैंडा वीडियो देखा था, जिसमें ओटावा (कनाडा) के जिहादी मैकगुरे को दिखाया गया था। इस वीडियो ने टाइगर को आईएसआईएस के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद टाइगर अपनी बच्ची को छोड़कर इस्लामिक स्टेट से लड़ने के लिए इस साल एक मार्च को सीरिया चली गईं। हथियार चलाने की खास ट्रेनिंग न होने के बावजूद उसमें आतंकियों के खिलाफ लड़ने का जज्बा था। टाइगर ने आतंकियों से लड़ाई के दौरान हुए अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी आंखों के सामने एक बच्ची को लैंडमाइन के धमाके में मरते हुए देखा। कुर्दों के पास उसे बचाने की मेडिकल ट्रेनिंग और सहूलियतें नही थीं। उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग करते हुए एक बार उनका पैर कटी हुई उंगली पर पड़ गया था। काफी ढूंढने के बाद भी उन्हें मृत शख्स के शरीर का बाकी हिस्सा नहीं मिला। इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “ईमानदारी से कहूं तो कुछ समय बाद मुझे हिंसा देखने की आदत हो गई थी। लाशें मुझे विचलित नहीं करती थीं। हालांकि, मैंने जिन दोस्तों को खोया, उनकी याद जरूर आती है।” जून में टाइगर के ग्रुप ने सीरिया के उत्तरी इलाके तल ऐब्यद पर कब्जा कर लिया, जो तुर्की के बॉर्डर के पास है। आईएसआईएस इस शहर का इस्तेमाल ब्लैक मार्केट में तेल बेचने और तस्करी के लिए करता है। युद्ध में टाइगर एक महिला के साथ थीं, जिसने 28 जिहादियों को मारा। हालांकि, टाइगर ने किसी आतंकी को नहीं मारा। टाइगर ने बताया, “आतंकी हमेशा मेरे निशाने से दूर होते थे। मैं अपने साथ दूरबीन ले गई थी। मैं दूरबीन से देखकर अपने ग्रुप को उनकी लोकेशन बताती थी। युद्ध के दौरान हमारे आसपास लाशें पड़ी रहती थीं। एक बार मुझे ऐसी जगह बैठकर लंच करना पड़ा, जहां आसपास सड़ी हुई लाशें और इंसानी खोपड़ियां पड़ी थीं।”
टाइगर ने खुलासा किया कि कुर्द सेना में महिलाएं और पुरुष एक साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ लड़ते हैं। टाइगर के मुताबिक, उनमें से कई के बीच शारीरिक संबंध भी हैं। ज्यादातर लोग ऐसे रिश्तों को सीक्रेट रखते हैं। टाइगर ने बताया कि मॉडल होने के बावजूद जंग के दौरान साथी फाइटर्स ने उनके साथ समानता का व्यवहार किया।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button