वैक्सीन की दोनों डोज लेने का बाद भी KGMU के 40 डॉक्टर कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का विस्फोट हुआ है. मंगलवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 40 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का विस्फोट हुआ है. मंगलवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति डॉ. विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही संस्थान के 40 अन्य डॉक्टरों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं जबकि यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी तीन डॉक्टर संक्रमित मिले हैं. इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सक स्टाफ के भी संक्रमित होने की खबर मिली है।

ये भी पढ़ें- LG के मोबाइल फोन बंद, स्टॉक खत्म करने में जुटी कंपनी

खास बात है कि यह सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ पहले ही ले चुके हैं. केजीएमयू (KGMU) में संक्रमित ज्यादातर डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 25 मार्च तक ले ली थी.

वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 5,928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई है. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,928 नये संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है. उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 30 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,924 हो गई है. बता दें कि सोमवार को कोविड-19 के 3,999 मामले आए थे.

आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 27,509 है. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,176 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से घर भेजा गया है जबकि 6,03,495 मरीज इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.और वहीं अगर पुरे देश में कोरोना मामलों की बात करे तो बीते 24 घंटों में आंकड़ा 1 लाख 15 हजार को पार कर गया है और दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button